जम्मूकश्मीरधर्म -कला-संस्कृतिबिलासपुर

2014 में सरकार नहीं, देश की सोच बदली- पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

डेस्क

आर एस एस के पूर्व सरसंघचालक के एस सुदर्शन की जयंती पर बिलासपुर में सुदर्शन प्रेरणा मंच द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। पहले हालांकि यह आयोजन जल संसाधन विभाग के परिसर में स्थित प्रार्थना सभा भवन में होना था लेकिन ऐन वक्त पर स्थल की अनुमति निरस्त कर दी गई। जिस वजह से व्याख्यानमाला का आयोजन तिलक नगर सरस्वती शिशु मंदिर में करना पड़ा। यहां बतौर मुख्य वक्ता देश के जाने माने दक्षिणपंथी विचारधारा के विचारक, भारतीय संविधान ,हिंदुत्व और इस्लाम के जानकार, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ शामिल हुए। देशभर में उनके व्याख्यान दिलचस्पी से सुने जाते हैं। केवल यूट्यूब में ही उनके 30 मिलियन के आसपास व्यूवर है।

इसलिए पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को सुनने यहां बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी लोग पहुंचे थे । महापौर किशोर राय और आर एस एस से संबंधित डॉक्टर विनोद तिवारी ,शशांक शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा भी यहां मौजूद थे। आमतौर पर भारत के संविधान, हिंदुओं की दुर्गति और इस्लाम की बात करने वाले पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने यहां भारतीय संविधान और हिंदुत्व विषय पर बोलते हुए आर्टिकल 30 ए और 35 ए पर अपनी बातें तर्कसंगत ढंग से रखी । उन्होंने बताया कि किस तरह संविधान के नाम पर कॉपी पेस्ट परोसी गई है और इस वजह से भारत का संविधान अपने आप में एक मजाक बनकर रह गया है। 30 ए पर उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस कानून के तहत अल्पसंख्यक तो अपना धार्मिक स्कूल खोल सकते हैं पर बहुसंख्यक हिंदुओं को इसकी इजाजत नहीं है। जबकि संविधान सबके लिए बराबरी का दावा भी करता है। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय संविधान ने पूरे देश को रंग, जाति और धर्म में बांट रखा है।

और यह गलती 1940 से ही चली आ रही है। खासकर जम्मू कश्मीर को लेकर धारा 370 और आर्टिकल 35 ए को छूने का साहस किसी सरकार ने नहीं किया। भारत सरकार जम्मू कश्मीर के लिए भारी भरकम बजट देती है लेकिन वहां की सरकार देश विरोधी कार्य करती है। अगर सरकार चाहे तो राइडर लगा सकती है ,यानी कि बजट देने के साथ उसमें शर्त जोड़ी जा सकती है कि बजट का इस्तेमाल तभी कर सकेंगे जब शर्तों का पालन किया जाएगा। इस तरह करने पर ही संविधान में संशोधन मुमकिन होगा हालांकि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने यह दावा भी किया कि आज नहीं तो कल 35ए को जम्मू कश्मीर से हटना ही होगा। बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखते हुए पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहां कि इस्लाम के नाम पर भारत में ही कई ऐसे नियम कायदे थोप दिए गए हैं जो और किसी इस्लामिक देशों में नजर नहीं आते। मुस्लिम समाज कुरान के इतर कुछ भी बदलने को तैयार नहीं। जिस तरह हिंदू समाज ने अपने समाज में मौजूद कुरीतियों को दूर किया ,उस तरह की जरूरत मुस्लिम समाज में भी है, लेकिन मुस्लिम समाज कट्टरपंथी होने की वजह से ऐसा साहस नहीं कर पा रहा ।

खासकर उनके मौलाना और धर्म गुरु उन्हें ऐसा करने नहीं दे रहे। मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक बना कर रख दिया गया है। इसके पीछे भारत के इतिहासकारों की भी बड़ी गलती उन्होंने बताई। उन्होंने कहा 1947 के दौर में देश जहां खड़ा था आज भी वही खड़ा है। हम बदलाव से डरते हैं यही डर हमें धीरे-धीरे कायर बना रहा है इस डर से बाहर निकलने की जरूरत पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश के इतिहासकारों ने केवल 700 साल का इतिहास ही हमें बताया और पढ़ाया लेकिन हमें यह समझना होगा कि हमारा इतिहास 5000 साल पुराना है। उसके पहले के इतिहास को जिस तरह छुपाया गया उससे ही भारत का महान इतिहास नई पीढ़ी को पता नहीं लग पाया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद लोग अब खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं । जिन्हें अब तक छुपाया गया था, लोग उनके बारे में ही अधिक बात करते हैं । बदलाव् ऐसा है कि समाज कुछ कहता है और कानून कुछ और कहता है। अजीब से दोराहे पर भारत खड़ा है। उन्होंने हिंदू समाज का आव्हान करते हुए कहा कि भले ही ईद पर किसी मुसलमान के यहां सेवई खाने जाए या ना जाए ,लेकिन किसी दलित के घर जा कर पानी जरूर पिएं। इससे ही हिंदू समाज संगठित होगा । इससे पहले सरस्वती शिशु मंदिर में पहुंचे हिंदुत्ववादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का संघ के स्वयंसेवकों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में डॉ ओम माखीजा ,अमर रुपाणी, प्रदीप शर्मा, संदीप सोनी सहित बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,