
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर – विगत दो महीने पहले मुख्य मार्ग पर ट्रक चालकों से लूट पाट करने वाले 6 आरोपीयो में से फरार एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च की दरम्यानी रात मदनपुर मोड पर रतनपुर – बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 06 युवको द्वारा रास्ता रोककर 03 ट्रकों में तोडफोड एंव मारपीट करते हुए डाईवर एंव खलासियों से 12500 रू लूट लेने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । जिसमें से 05 आरोपी 1. रितिक पाण्डेय 2. आकाश कौशिक , 3. चन्द्रमणी प्रेमी 4. विश्वास उर्फ विक्की दुवे 5. जय कुमार कोशले को पुर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था और घटना दिनांक से 01 मात्र आरोपी ओमकेश गौतम फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगाये गये थे। आज दिनांक 25.05.2021 को थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपी ओमकेश अपने घर आया हुआ है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह व सउनि हेंमत सिंह की टीम ने मदनपुर गांव में आरोपी के घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया ।