क्राईमबिलासपुर

जब पकड़े गए बुधवारी बाजार मोबाइल दुकान में चोरी के गुनहगार तो पुलिस भी रह गई हैरान

डेस्क

बुधवारी बाजार मैं ऐसे तो छोटे बड़े सैकड़ों दुकानें हैं पर पता नहीं चोरों की क्या दुश्मनी मोबाइल शॉप के साथ है। यहां मौजूद कुछ मोबाइल दुकानों में नियमित अंतराल के साथ चोरी की घटनाएं होती है। ऐसी ही एक घटना 12 और और 13 जून की दरमियानी रात भी हुई थी। जब एक मोबाइल दुकान के छत के रास्ते से चोर दुकान में घुसे थे और दुकान में रखे सात कीमती मोबाइल और नगदी करीब 500 रुपये चोरी कर चलते बने थे। दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे लेकिन शातिर चोर पकड़े ना जाए इसलिए अपने साथ कैमरे और डीवीआर तक उठा कर ले गए थे। पुलिस को शुरू से ही संदेह था कि चोरी के पीछे बच्चों का हाथ हो सकता है । वहीं पुलिस लगातार मुखबिर तंत्र के जरिए चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान साइबर सेल को पता चला कि सिरगिट्टी क्षेत्र के ग्राम पौड़ी में दो नाबालिग चो,र चोरी के मोबाइल बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने पूछताछ के लिए दोनों बालकों को हिरासत में लिया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने साथी सुकलाल प्रजापति के साथ मिलकर बुधवारी बाजार के मोबाइल दुकान में चोरी की थी। उन्होंने यह भी बताया कि चोरी की मोबाइल में से एक मोबाइल उन्होंने सिरगिट्टी पोड़ी निवासी अरविंद कुमार गोड़ को बेच दी थी। जब सुकलाल और अरविंद को भी पकड़कर पूछताछ किया गया तो उन दोनों ने भी अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों का पता चल जाने के पास बाद उनके पास से 7 मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया ,जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। वही इन लोगों ने चोरी की 500 रुपये की रकम को खाने पीने में खर्च कर डाला था। इस चोरी के दौरान शातिर चोरों ने पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी और डीवीआर को भी चुरा लिया था लेकिन पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने कैमरा और डीवीआर रास्ते में ही फेंक दिया था । इस मामले में एक आरोपी और खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं नाबालिगों के खिलाफ भी अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी