निगमबिलासपुर

चिराग तले अंधेरा, नगर निगम टाउन हॉल में ही 15 दिनों से नहीं है पानी

आलोक

रहीम तो कितनी सदी पहले ही कह गए हैं कि बिन पानी सब सून, लेकिन शहर के योजनाकारों ने ना रहीम को समझा और ना ही इस शहर की जरूरत को । शहर मैं नीतियां बनाने वालों की आंखों का पानी तो न जाने कब का सूख चुका था और इस बार तो रही सही कसर भी पूरी हो गई। पूरे बिलासपुर में शायद ही ऐसा कोई वार्ड है जहां पानी की किल्लत न हो रही हो। यहां पानी की व्यवस्था जिस नलकूपों से पूरी होती थी वे एक-एक कर सुख रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि जिस नगर निगम का संचालन टाउन हॉल से होता है ,वहां भी चिराग तले अंधेरे वाली स्थिति है ।

लोग रोज पानी की मांग लेकर टाउन हॉल पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें शहर के कर्ताधर्ता कैसे बताएं कि खुद उनके कार्यालय में ही पीने को पानी नहीं है । कर्मचारी अपने साथ पानी लेकर आते हैं तब जाकर प्यास बुझती है। आपको जानकर शायद हैरानी हो कि बिलासपुर नगर निगम टाउन हॉल में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। यहां मौजूद बोरवेल फेल हो चुका है। पानी के लिए त्राहि-त्राहि मचने के बाद यहां दो दो हजार लीटर के दो पानी की टंकियां लगाई गई है। रोजाना सुबह यहां टैंकर आता है और फिर टैंकर की मदद से पानी की टंकी को भरा जाता है। यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से चल रहा है। इस पानी से सिर्फ नगर निगम टाउन हॉल की ही जरूरत पूरी नहीं हो रही, साथ में लगे कई दफ्तरों का काम भी इसी पानी से पूरा हो रहा है। टाउन हॉल के पीछे ही बिजली बिल जमा करने का काउंटर है। इसी परिसर में विनोद कैंटीन भी है। जिसकी भी पानी की जरूरत इसी भवन के छत पर मौजूद टंकियों से हो रही है।

बिलासपुर के इतिहास में ऐसा अभूतपूर्व सूखा किसी ने नहीं देखा था। नगर निगम के कर्ताधर्ताओं के भी हाथ पांव फूले हुए हैं ।जब खुद उनके कार्यालय में ही नलकूप सूख चुका हो तो वे किसी और से पानी के लिए क्या वायदा करें । अब तो इन्हें भी बरसात के मौसम का इंतजार है ।तभी जाकर शायद सूख चुके नलकूप में दोबारा पानी आए और फिर यहां के बोरवेल से ही छत पर लगी टंकियां भरे और यहां की पानी की जरूरत पूरी हो। फिलहाल तो नगर निगम टाउन हॉल को पंप हाउस के पानी टैंकरों का ही आसरा है ।जिस किसी ने भी चिराग तले अंधेरा का जो मुहावरा बनाया है, वह इन दिनों नगर निगम बिलासपुर पर क्या खूब बैठ रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,