डेस्क
इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट पर जमकर सट्टा खिलाया जा रहा है। बिलासपुर में एक बार फिर आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप की वजह से सटोरिया सक्रिय हो गए हैं । पुलिस को भी मुखबिर से इनकी सूचना लगातार मिल रही है। ऐसी ही एक सूचना के बाद थाना सकरी के आसमा सिटी एजे 60 फेस टू में पुलिस ने रेड की तो यहां सटटा खिला रहे चार लोग रंगे हाथों दबोचे गए। पुलिस ने महेश वरलानी, नरेश वरलानी, उमेश कुमार वरलानी और सूरज वरलानी को गिरफ्तार किया है। यह सभी एक ही परिवार से संबंधित है । इनके पास से पुलिस को एक 48 इंच का एलईडी टीवी, एक लैपटॉप , ब्रॉडबैंड राउटर, 6 नग मोबाइल, 1 टेबलेट, 5 क्रेडिट कार्ड, एक केलकुलेटर और 4270 रुपए नगद बरामद हुए हैं। इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।