
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सरकंडा पुलिस ने कार चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपी के साथ एक नाबालिग और कार को बरामद कर लिया है। मालूम हो रायगढ़ के घरघोड़ा में बिजली विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर सतीश कुमार ठाकुर की राजकिशोर नगर अपने भाई के घर से 4 जूलाई को आई 20 कार क्रमांक CG04MW-2617 चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर अज्ञात आरोपियों की तलाश सरकंडा पुलिस सरगर्मी से कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की चोरी हुई कार थाना सीपत क्षेत्रांतर्गत ग्राम रांक के पहाड़ी जंगल में खड़ी है जिसे ग्राम रांक निवासी दीपक विश्वकर्मा उर्फ चिकू अपने साथियों के साथ लाकर रखा था।
जिसपर सरकंडा थाना प्रभारी ने टीम गठित कर उन्हे रवाना किया। जहां मौके पर दबीश देकर ग्राम रांक निवासी दीपक विश्वकर्मा उर्फ चिकू को घेराबंदी कर पकड़ गया। जिसने बताया की वह अपने साथी ग्राम देवरी निवासी राहुल यादव, और एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर राजकिशोर नगर सरस्वती शिशुमंदिर के पास से कार का शीशा हथौड़ी से तोड़कर चोरी कर लाकर रांक के जंगल में छीपा दिया था। जिससे बरामद कर सकरंडा पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. उत्तम साहू, सउनि बी.एस. लकड़ा प्र.आर. विनोद यादव, प्र. आर. विकास सेंगर, आर. प्रमोद सिंह, आर. अविनाश कश्यप, आर. असफाक अली, आर. सोनू पाल, आर. तदबीर सिंह, आर. सतपुरन जांगड़े थाना चकरभाठा का सराहनीय योगदान रहा।