बिलासपुररेलवे

रेल महाप्रबंधक ने ली तीनों मंडलों के साथ वीडियो कान्फ़ेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक

डेस्क

सुरक्षित रेल परिचालन एवं यात्री गाडियों की समयबद्वता को निरंतर सुनिश्चित करने के लिए महाप्रबंधक के द्वारा समय-समय पर तीनों रेल मडलों के साथ बैठक कर सुरक्षित एवं समयबद्व रेल परिचालन से संबंधित सभी मुददो का आंकलन किया जाता है ताकि रेल परिचालन सुरक्षित ढंग से लगातार किया जा सके । इसी कड़ी में बुधवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में अजय विजय वर्गीय, महाप्रबंधक के द्वारा बिलासपुर पहुंचकर एक समीक्षा बैठक ली गई । इस अवसर पर अनिल कुमार, अपर महाप्रबंधक, पी.के. जेना, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, रवि बाबू, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एस के गुप्ता, प्रधान मुख्य इंजीनियर, अरुण कुमार जैन, मुख्य संरक्षा अधिकारी, हिमांशु जैन, सचिव, रवीश कुमार सिंह, उपमहाप्रबंधक एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सहित समस्त विभागाध्यक्ष तथा बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण विडियो कान्फ़ेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुये ।बैठक में महाप्रबंधक द्वारा संरक्षा के मापदंडो के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये गए । उन्होनें विशेष रूप से ठंड के मौसम के दौरान समस्त विभागो द्वारा संरक्षा के मद्देनजर रखी जाने वाली सावधानियों, रेल लाइनों पर पेट्रोलिंग करते हुए पूरे जोन के ट्रैक की सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये । इसके साथ ही जोन में स्थित छोटे बडे सभी रेल पुलों की सतत निगरानी, आरयूबी,आरओबी निर्माण की प्रोग्रेस रिपोर्ट, दुर्घटना राहत ट्रेन एआरटी ,एआरएमई में टूल्स एवं सामानो का निरीक्षण, सभी प्रकार के सेफ़्टी औजारो की उपलब्धता आदि की भी निगरानी एवं निरीक्षण के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

बैठक में रेल लाइनों पर कार्य करने वाले ट्रैक मेंटेनरों को लाइन पर कार्य करते समय आवश्यक सावधानी रखने तथा उनके ग्रुप के किसी एक ट्रैक मेंटेनर को कार्य के दौरान संरक्षा के लिए चालू लाइन पर गाड़ियों की आवाजाही की निगरानी तथा गाड़ी आने-जाने की स्थिति में ग्रुप को सचेत करने पर भी चर्चा हुई । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री गाड़ियों की समयबद्वता में व्यापक बढ़ोत्तरी के लिए दिये गए लक्ष्य एवं उपलब्धियों को पूरा करने पर विस्तृत चर्चा हुई, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो मंडलों बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर में यात्री गाड़ियों की समयबद्वता का मूल्यांकन किया गया तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री गाड़ियों को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलानें के निर्देश दिये गये । जोनल स्तर पर भी इसकी सतत् मानिटरिंग की जा रही है । बैठक में महाप्रबंधक के द्वारा संरक्षा एवं यात्री गाड़ियों की समयबद्वता में बढ़ोत्तरी हेतु आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये गए ।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...