डेस्क

कर्मचारियों एवं प्रशासन के मध्य मधुर औद्योगिक संबंध बनाने के उद्देश्य से स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) का गठन किया गया है। बैठक के माध्यम से कर्मचारियों के मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेेस के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन के बीच कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं एवं उनको दी जाने वाली सुविधाओं में आवश्यक सुधार लाने के संबंध में चर्चा की जाती है।स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) बैठक का आयोजन डीआरएम सभागार में मंडल रेल प्रबंधक श्री आर राजगोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जी.के चक्रवर्ती, सीनियर डीईएन समन्वय आर.के.सिंह, वरिष्ट मंडल यांत्रिक इंजीनियर समन्वय ललित धुरंधर, वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी उदय भारती, वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक समन्वय पुलकित सिंघल, मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय मसूद अंसारी सहित मंडल के समस्त शाखाधिकारियों के अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्णकुमार, जोनल पदाधिकारी डी के स्वाइन, आशुतोष स्वर्णकार, लक्ष्मण राव, राजकुमार शांडे, बिलासपुर मंडल के सभी शाखा सचिव राजेश खोब्रागड़े, मनेन्द्रगढ़ जयंतो दास गुप्ता, अनूपपुर पप्पू सिंह, करंजी, जे.पी.यादव, चाम्पा, प्रमोद पटेल कोरबा, संजय कुमार मेश्राम शहडोल, बिलासपुर सचिवगण जी एस आइच, मलयशील, एम् डब्लू इस्लाम, डी डी महेश, एल एल पटेल, व्ही अनंत रामन, नरेश कुर्रे आदि उपस्थित थे।बैठक में कर्मचारियों के हितों की कुल 98 मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें से लगभग 24 मुद्दों पर चर्चा उपरांत सहमति प्रदान की गई।

बैठक में महत्वपूर्ण मामले विलायतकलां एवं लोरहा स्टेशनों के शौचालयों में पानी हेतु पम्प का प्रावधान, सभी समपार फाटकों में शौचालय का प्रावधान, शहडोल रेलवे कॉलोनी में सिटी पुलिस थाना खोलने हेतु जमीन उपलब्ध कराना, जयरामनगर रेलवे कालोनी में बाऊंड्रीवाल का प्रावधान, बीसीएन डिपो बिलासपुर में हाई-स्पीड पंखे का प्रावधान, चांपा के बेडमिंटन कोर्ट में बेहतर बुनियादी सुविधाओं का प्रावधान, विभिन्न स्टेशनों में ट्रेफिक सहायकों का ड्यूटी रोस्टर 08 घंटे करने, बैकुंठपुर-अम्बिकापुर सेक्शनों के रेलवे आवासों में फाल सिलिंग का प्रावधान करने, बिलासपुर के न्यू लोको कालोनी में चिल्ड्रन पार्क का प्रावधान, मनेन्द्रगढ स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डाक्टर की नियुक्ति, बेलपहार स्टेशन में ओएचई विभाग के कर्मचारियों के लिए पर्याप्त संख्या में आवास की व्यवस्था, कंट्रोल क्लर्क वेतनमान की समीक्षा, सफाई रेल कर्मचारियों के रेलवे बोर्ड के नीति के तहत सम्मान जनक सहमति से विभाग परिवर्तन, उमरिया से झलवारा स्टेशन तक के कर्मचारियों की सुविधा हेतु चलित मेडिकल गाडी की सुविधा उपलब्ध कराने, अनूपपुर के रनिंग रूम में केयर टेकर की नियुक्ति, रेलवे आवासों के रखरखाव हेतु पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध कराना, चिकित्सा हेतु बाहर जाने वाले कर्मचारियों के लिए आरक्षित बर्थ सुविधा की उपलब्धता, एनआई कार्य के दौरान अतिरिक्त कार्य करने वाले कर्मचारियों के ओवरटाइम भत्ता का त्वरित भुगतान आदि पर गहन चर्चा एवं सहमति उपरांत मामलों को निराकरण किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री आर राजगोपाल ने मजदूर कांग्रेस के सदस्यों को सभी विकास कार्यों में रेलवे प्रशासन को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि मजदूर कांग्रेस द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों के निराकरण करने में रेल प्रशासन अपना पूरा योगदान देगा। बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती तथा मंडल कार्मिक अधिकारी श्री लिंगराज राउत ने किया।