
डेस्क

रविवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद सोमवार शाम को भी बिलासपुर के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिको के अनुसार अब बिलासपुर जिले में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है । वैसे तो मानसून को 15 दिन पहले ही बिलासपुर जिले में पहुंच जाना चाहिए था लेकिन जुलाई लगने के बाद ही मानसूनी बारिश हो रही है। रविवार को जहां झमाझम बारिश हुई तो वहीं सोमवार को शाम के बाद से रिमझिम बारिश होती रही ।

।इस दौरान बिलासपुर जिले के साथ आसपास में भी बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 107.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 98.0 मि.मी., बिल्हा में 83.6 मि.मी. मस्तूरी में 107.0 मि.मी. तखतपुर में 211.8 मि.मी., कोटा तहसील में 98.0 मि.मी., पेण्ड्रारोड में 117.0 मि.मी., पेण्ड्रा में 71.0 मि.मी., मरवाही में 72.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
