
डेस्क
इस साल 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा आरंभ हो गई है। यात्रियों का पहला जत्था गुफा तक पहुंच चुका है । पहले जत्थे में 2200 सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गुफा में पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन किए। दर्शन करने वालों में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी शामिल थे। अमरनाथ यात्रा करीब 46 दिनों तक जारी रहेगी। 15 अगस्त को सावन पूर्णिमा के मौके पर यात्रा का समापन होगा । इस साल डेढ़ लाख से भी अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा करेंगे जिसके मद्देनजर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है ।40,000 से ज्यादा सुरक्षा बल पूरे रास्ते में तैनात किए गए हैं इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है।
अमरनाथ यात्रा को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है। बिलासपुर से भी पिछले 15 वर्षों से बाबा बर्फानी के भक्त अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं। मंगलवार दोपहर 18 से 20 लोगों का जत्था ट्रेन से कटरा के लिए रवाना हुआ। बिलासपुर के यह अमरनाथ यात्री 6 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा आरंभ करने के पहले भक्तों ने बाबा बर्फानी के जयकारे और ओम नमः शिवाय के नारे लगाए । बाबा बर्फानी के साथ अन्य धार्मिक यात्रा कर यह जत्था करीब 10 दिन बाद लौटेगा।