क्राईममुंगेली

मुंगेली सेक्स रैकेट मामले में नया मोड़, पीड़िता ने एजेंट को पहचानने से किया इंकार

डेस्क

मुंगेली के चर्चित सेक्स रैकेट मामले में रोज नया मोड़ आ रहा है। इस हाई प्रोफाइल मामले में मुंगेली के बड़े बड़े नाम शामिल हैं ।आरोप है कि एक नाबालिग दलित लड़की को झांसे में लेकर जिस्मफरोशी के धंधे में उतारा गया और उसे पैसे तक नहीं दिए गए। बंधक बनाकर लगातार ग्राहकों को परोसने की बात करने वाली पीड़िता किसी तरह बचकर मुख्य आरोपी दीपक धमीजा और उसकी पत्नी अंशु पांडे के चंगुल से छूटी थी। इसके बाद उसने मुंगेली के कोतवाली थाने में करीब 10 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने सप्लायर की भूमिका निभाने वाली काजल उर्फ़ सुनीता श्रीवास को सबसे पहले गिरफ्तार किया था। उसके बाद सरकंडा पुलिस ने मामले के एक और नामजद आरोपी मुन्ना खान को 2 दिन पहले गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मुन्ना खान ही पीड़िता के लिए ग्राहक तलाशता था। पुलिस का दावा है कि मुन्ना खान अंतरराष्ट्रीय स्थल का सप्लायर है और उसके संपर्क में भारतीय कॉल गर्ल के साथ अलावा विदेशी लड़कियां भी है, जिन्हें वह मांग पर अपने ग्राहकों को परोसता है।

वैसे खुद पीड़िता ने अपने आरोप में मुन्ना खान का नाम लिया था और कोतवाली पुलिस ने भी एफ आई आर में मुन्ना खान को नामजद आरोपी बनाया है । 2 दिन पहले मुन्ना खान की गिरफ्तारी होने के बाद जब उसे पहचान परेड के लिए पीड़िता के सामने लाया गया तो पीड़िता ने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया। जबकि पुलिस का दावा है कि दोनों लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे। दोनों के मोबाइल में एक दूसरे के कांटेक्ट नंबर है और दोनों के बीच बातचीत होने का भी प्रमाण है ,लेकिन फिर भी जब पीड़िता ने ही उसे पहचानने से साफ इंकार कर दिया तो फिर पुलिस भी बेबस हैं और उसके पास मुन्ना खान को छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। पुलिस मान रही है कि शायद इनमे आपस में कोई समझौता हो चुका है
लेकिन मामले के प्रमुख आरोपी को पीड़िता द्वारा पहचानने से इंकार किए जाने के बाद मामले में दिलचस्प मोड़ आ गया है। लोगों की सहानुभूति अब पीड़िता खोती जा रही है। लोग भी कह रहे हैं की पीड़िता ने जानबूझकर एफ आई आर में नाम दर्ज कराए हैं और वह कुछ लोगों से प्रतिशोध भुना रही है। यह दावे इसलिए भी सच लग रहे हैं क्योंकि मामले में एक नामजद और संलिप्त आरोपी को भी जिस तरह पीड़िता ने पहचानने से इंकार कर दिया उससे मामला अब संदिग्ध लगने लगा है। मुंगेली सेक्स रैकेट मामले में एक नामजद आरोपी धर्मेंद्र भारती ने चकरभाटा में खुदकुशी कर ली थी। सुनीता श्रीवास इस मामले में जेल भेज दी गई है और मुन्ना खान को पीड़िता ने पहचानने से ही इनकार कर दिया है। शेष बचे आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस के लिए परेशानी की बात यह है कि कहीं उन आरोपियों को भी पीड़िता पहचानने से इनकार न कर दे । जिसके बाद उनके लिए मामले में करने को बहुत कुछ नहीं रह जाएगा। पीड़िता के बार-बार बयान बदलने से और आरोपियों की पहचान से ही मना करने से भी मामला कमजोर पड़ता जा रहा है। वहीं मामले में प्रमुख आरोपी पति पत्नी दीपक धमीजा और अंशु पांडे अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। लिहाजा पुलिस के लिए चुनौती कम नहीं है। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इससे पार कैसे पाती है। वैसे मुंगेली सेक्स कांड में रोज चौंकाने वाले खुलासे जरूर हो रहे हैं, जिससे लोगों की दिलचस्पी और बढ़ गई है।

error: Content is protected !!
Letest
तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना...