खेलबिलासपुर

नवीं सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का समापन, खेल मंत्री ने कहा खेल परिसर में मनाया जाएगा कबड्डी ग्राउंड

डेस्क

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की मौजूदगी में स्व बी आर यादव हॉकी स्टेडियम बहतराई में नवीं सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस अवसर पर श्री पटेल ने बहतराई खेल परिसर में कबड्डी के लिए ग्राउंड बनाने की घोषणा की। उन्होंने नगर विधायक शैलेष पांडे की मांग पर खेल परिसर के एस्ट्रो टर्फ मैदान में स्व नंद कुमार पटेल की स्मृति में राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा भी की।

श्री पटेल ने कहा कि बिलासपुर हमेशा से ही खेलों और खिलाड़ियों के लिए जाना जाता रहा है। यहां के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों में नाम रोशन कर चुके हैं। सरकार की मंशा है कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को तराशने में ज्यादा बजट खर्च किया जाए। हमारी कोशिश है कि एक ही सीजन में एक ही शहर में राज्य स्तरीय सभी खेलों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।
नगर विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि खेलों के प्रति सरकार का बहुत ही सकारात्मक रवैया है। जिससे खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि एस्ट्रो टर्फ खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर खेल विभाग को बधाई दी। बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि बेलतराई विधानसभा क्षेत्र में स्थित उच्च शिक्षा एवं खेल संस्थाओं से बहुत लोगों ने नाम रोशन किया है।
खेल सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने बताया कि हॉकी मैदान में पवेलियन बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर कार्ययोजना का का काम शुरू हो गया है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर उन्होंने सभी को बधाई दी।

इस हॉकी टूर्नामेंट में पटियाला की टीम विजेता रही। वहीं हिमाचल प्रदेश की टीम उप विजेता रही। खेल मंत्री उमेश पटेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। छत्तीसगढ़ की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 17 जून से शुरू हुए टूर्नामेंट में देशभर की 22 टीमों ने हिस्सा लिया था।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार