बिलासपुर

बिल्डर ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर फ्लैट के नाम पर की धोखाधड़ी…39 लाख रुपए का लगाया चूना, दर्ज हुई एफआईआर

रमेश राजपूत


बिलासपुर – जिले में जमीन और कंस्ट्रक्शन के नाम पर अब धोखाधड़ी और ठगी के मामले आम होने लगे है, एक तरह से शातिर माफिया भोले भाले लोगों को प्रॉपर्टी के नाम पर अपना शिकार बना रहे है। ऐसा ही एक मामला तारबाहर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ विनोबा नगर निवासी 52 वर्षीय राजनाथ सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह के साथ वालिया बिल्डर्स के संचालक राजेश सेठ, रजनी सेठ और सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड के शशि भूषण कर्ना, अर्पणा विश्वास, नितिन निगम और बैंक कर्मचारियों ने मिली भगत कर 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। प्रार्थी ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जहां उन्होंने बताया कि 29.09.2017 को विनायका हाईट्स में फ्लैट क्रमांक 405, कुल रकबा 1268 वर्गफुट का सौदा 39 लाख रुपए में तय किया गया था जिसका एग्रीमेंट हुआ था और 20.11.17 को पंजीयन की प्रकिया भी पूर्ण की गई थी, जिसके लिए बिल्डर ने ही सेंट बैंक से 30 लाख रुपए फाइनेंस भी प्रार्थी के नाम पर करवाया था, वही पंजीयन के दौरान 3 लाख रुपए का चेक और 30 लाख रुपए जो फाइनेंस हुए थे उसे भी चेक के माध्यम ले लिया गया था, लेकिन इसके बाद बीच मे भी बिल्डिंग निर्माण का कार्य रोक दिया गया और उसे पूर्ण नही किया गया और न ही कब्जा दिया गया। मामले में बाद में दो मामले उक्त बिल्डर और जमीन के बारे में प्रार्थी को हुई कि वह जमीन गौठान के सरकारी जमीन पर कब्जा कर के बनाई जा रही थी और उक्त जमीन पहले ही बैंक ऑफ बड़ौदा में गिरवी थी। मामले की जानकारी लगते ही प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसाह हुआ, जिसे बिल्डर राजेश सेठ, रजनी सेठ और बैंक अधिकारी शशिभूषण कर्ना, अर्पणा विश्वास, नितिन निगम और अन्य ने मिली भगत कर अंजाम दिया है। प्रार्थी ने अब तक बैंक को क़िस्त के रूप में 6 लाख 50 हजार रुपए भी अदा कर दिए है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फ़िलहाल मामले में प्रार्थी की शिकायत पर बिल्डर राजेश सेठ, रजनी सेठ और बैंक अधिकारी शशिभूषण कर्ना, अर्पणा विश्वास, नितिन निगम और अन्य के खिलाफ धारा 420, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...