
डेस्क
नशीले पदार्थों पर नकेल कसने की मुहिम के तहत बिलासपुर और आसपास के सभी थानों में लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी का नतीजा है कि एक साथ सभी थानों में ऐसे मामले सामने आए हैं जिस पर पुलिस ने अभियान चलाकर एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट के साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्यवाही की है। कार्यवाही के तहत थाना सिरगिट्टी में बंटी उर्फ हरेंद्र से 150 बोतल नशीली दवा जप्त कर कार्यवाही की गई। इसी तरह सकरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी प्रसाद पांडे के पास से पुलिस ने 1.7 किलो गांजा जप्त किया। तोरवा थाना क्षेत्र में शिवकुमारी देवांगन और महमूद खान के पास से लगभग डेढ़ किलो गांजा पुलिस ने जप्त किया । इसी तरह सरकंडा थाना क्षेत्र में मनोज और राम अवतार के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा जप्त किया है ।इसी थाना क्षेत्र में ही दूनी कुमार के पास से 5 पाव अंग्रेजी शराब ,10 पाव देशी शराब और 2 पाव देसी मसाला शराब जप्त किया गया है। मन्नू राम के पास से पुलिस ने 16 पाव देसी शराब जप्त किया है। तखतपुर थाना क्षेत्र में वेद प्रकाश साहू और सूरज गन्धर्व के पास से पुलिस ने 2 किलो से अधिक गांजा जप्त किया है। इसी तरह पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सकीना बेगम के पास से 1450 किलोग्राम गांजा जप्त किया है । वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही अजय कुर्रे के पास से पुलिस ने एक तलवार जप्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इसी क्षेत्र में शत्रुघन यादव के पास से पुलिस ने 12 पाव देसी शराब जप्त किया है।
बिल्हा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोनी थाना में भी एक आरोपी से 1.2 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। इसी तरह बेलगहना चौकी के पास भी की गई कार्यवाही में 2 किलो गांजा पुलिस ने जप्त किया है ।इस तरह से नशे के खिलाफ जारी अभियान का असर दिखने लगा है और लगभग सभी थाना क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है।