प्रशासनिकबिलासपुर

डीएलसीसी की बैठक में बैंक अधिकारियों को कलेक्टर के निर्देश, किसानों को लक्ष्य के अनुसार तेजी से वितरित करें केसीसी

डेस्क


कलेक्टर डॉ संजय अलंग की अध्यक्षता में आज यहां मंथन सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डॉ अलंग ने सभी बैंकों को केसीसी जारी करने प्रतिदिन का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक सहकारी बैंक एक हजार केसीसी, राष्ट्रीकृत व्यावसायिक बैंक सात सौ केसीसी, प्राईवेट बैंक पांच सौ और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चार सौ केसीसी जारी करेंगे। केसीसी जारी करने की प्रतिदिन जिला प्रशासन द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में कैंप लगाकर केसीसी के लिये जागरुक करें और लक्ष्य के अनुसार वितरित करें। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय योजनाओं का हितग्राहियों तक लाभ पहुंच सके इसके लिये सभी बैंक आवेदकों को सरलता से ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने नगरीय निकाय, उद्योग, पंचायत और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 अगस्त तक आवेदकों के प्रकरणों को बैंकों में भेज दें। जिससे अक्टूबर तक डिस्बर्समेंट हो सके

। उन्होंने बैंक खातों में आधार और मोबाईल नंबर सीडिंग में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिससे ग्राहकों को पता चल सके कि उनके खाते में पैसा पहुंच गया है। डॉ अलंग ने कहा कि प्रत्येक बैंक की एक शाखा निशकतजनों के लिये एक्सेबिलिटी ऑडिट जरूर कराएं। ऑडिट के बाद निशकतजनों के लिये शाखाओं को एक्सेबल भी बनाएं।
केसीसी के लिये लगेंगे शिविर
जिला प्रशासन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा गांवों में केसीसी के लिये शिविर आयोजित करेगा। बैंक की गनियारी शाखा द्वारा 9 एवं 16 जुलाई को बखुरा नवापारा, जयरामनगर शाखा द्वारा हेरमसाही, कुरूभाटा में 9 एवं 13 जुलाई, करगीकला शाखा द्वारा मटसगरा, बंधा में 9 एवं 15 जुलाई, तखतपुर शाखा द्वारा बीजा, जयजा में 16 एवं 19 जुलाई, खम्हरिया शाखा द्वारा सोफी, मड़ई में 10 और 11 जुलाई, पेण्ड्रा शाखा द्वारा खोडरी, गुडुंगदेवरी में 6 एवं 16 जुलाई, पेण्ड्रारोड शाखा द्वारा मेडुका, दर्री में 5 एवं 8 जुलाई, मरवाही शाखा द्वारा कटरा, बेलझिरिया में 16 एवं 19 जुलाई, बेलगहना शाखा द्वारा मुफा, नागघटा में 8 एवं 15 जुलाई और घुटकू शाखा द्वारा घुटकू, लमेर में 11 एवं 18 जुलाई को शिविर लगाये जायेंगे।


error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार