अवर्गीकृत

लव सेक्स और धोखा

डेस्क

मोबाइल क्रांति का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव जो समाज में निकल कर आया है वह है बढ़ते दुष्कर्म के मामले। असल में ऐसे अधिकतर मामले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती, फिर शारीरिक संबंध बनने और फिर ब्रेकअप के बाद उन संबंधों की दुहाई देकर मामले दर्ज कराने से संबंधित है। मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़के और लड़कियों के बीच दोस्ती और फिर दोस्ती के प्यार में बदलने में देर नहीं लग रही ।इसके बाद नई पीढ़ी भावनाओं में बहकर सारी हदें तोड़ रहे हैं, लेकिन महज शारीरिक आकर्षण को प्यार समझने के इस खेल में जब वास्तविकता के धरातल से उनका यह कथित प्यार टकराता है तो फिर वहां अपराध जन्म लेता है । ऐसे मामलों की बाढ़ सी आ गई है। ऐसा ही एक मामला चकरभाटा क्षेत्र में भी आया है । चकरभाटा कैंप में रहने वाला शुभम मिश्रा सरकारी स्कूल में चपरासी है। करीब साल भर पहले उसकी पहचान चकरभाठा क्षेत्र की ही एक युवती से हुई थी और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ प्यार का इजहार किया और फिर दोनों मिलने लगे। बताते हैं ,इसी दौरान दोनों के बीच सारी दीवारें ढह गई और शारीरिक संबंध बनने लगे। कुछ समय बाद युवती शुभम पर विवाह के लिए दबाव बनाने लगी तो शुभम अपनी कथित प्रेमिका से कन्नी काटने लगा और उससे पीछा छुड़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाने लगा। धीरे-धीरे उसने युवती के साथ बातचीत करना और मिलना जुलना भी पूरी तरह बंद कर दिया। पहले शादी से इंकार करने और फिर इस तरह संबंध तोड़ने से नाराज उसकी प्रेमिका ने चकरभाठा थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया।

पुलिस ने शुभम मिश्रा के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है लेकिन इसकी सूचना पाते ही शुभम मिश्रा कहीं गायब हो गया है। जिसको पुलिस तलाश कर रही है ।कुछ समय पहले तक जो दो लोग साथ साथ जीने और मरने की कसमें खाते थे, आज उनके बीच नफरत की खाई इतनी चौड़ी हो चुकी है, जिसे चाह कर भी वे पार नहीं कर सकते।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार