
प्रेम सोमवंशी
कोटा – रिश्तेदार के यहाँ रुके हुए अधेड़ की हुयी हत्या फेकूराम यादव पिता छेदीराम यादव उम्र 56 वर्ष जो ग्राम लखोदना का निवासी था ! बीते दिन दिनांक 27-5-22 को अपने ग्राम लखोदना से ग्राम अचानकमार जा रहा था रास्ते में अपने रिश्तेदार के यहाँ चिखलाडबरी में रुका हुआ था
जिसे रात में अज्ञात युवकों के द्वारा किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी है जिसकी सुचना बेलगहना चौकी में दर्ज की गयी है ! पुलिस चौकी प्रभारी अजय वारे मौके पर पहुँच कुछ संदेहियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है !
वही लाश को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है