
भुनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- न्यायधानी में चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब शहर के सबसे बड़े मार्केट के दुकानों और ऑफिस को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के सामने आए हैं जहां चोरों ने टी एम प्लाजा व्यापार विहार स्थित ए एम एल बिजनेस सलूशंस प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर लगे एसी के कॉपर पाइप और केबल काटकर ले गए हैं। जिसकी शिकायत डिप्टी जनरल मैनेजर फनीकिरण ने तारबाहर थाने में दर्ज कराई है आपको बता दें चोरों ने एक दो नहीं बल्कि कुल 11 एसी के पाइप और केबल की चोरी की है जिसकी कीमत 99 हजार बताई जा रही है। प्रार्थी के अनुसार 05 अगस्त 2022 को कार्यालय रात्रि करीब 08 बजे सभी अधिकारी कर्मचारी कार्यालय बंद कर ताला बंद कर चले गए थे। जब 6 अगस्त को सुबह
कार्यालय खोले और A.C. का बटन चालू किये तो नही चला। जब प्रार्थी ने मैकेनिक बुलवाकर की जांच करवाई तो पता चला कि अज्ञात चोरो ने 11 नग एसी का कापर पाईप कीमती करीब 99000 रूपये को चोरी कर ले गए। बहरहाल मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।