बिलासपुर

राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार… शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला,

रमेश राजपूत

रायगढ़ – पुसौर विकासखंड अंतर्गत कांदागढ़ की शासकीय उचित मूल्य दुकान में वर्ष 2018 में हुए राशन वितरण घोटाले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन की भारी गड़बड़ी उजागर हुई थी। प्रकरण में सहायक खाद्य अधिकारी अंजनी कुमार राव ने थाना पुसौर में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि जून, जुलाई एवं अगस्त 2018 में दुकान संचालकों द्वारा शासन से प्रदाय खाद्यान्नों का वितरण न कर उनका दुरुपयोग किया गया। जांच में 232.38 क्विंटल चावल, 14.53 क्विंटल शक्कर, 4.16 क्विंटल नमक और 1369 लीटर केरोसिन की गड़बड़ी सामने आई, जिससे शासन को आर्थिक नुकसान हुआ।तत्कालीन खाद्य निरीक्षक राजन कश्यप की जांच रिपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर 6 फरवरी 2025 को थाना पुसौर को रिपोर्ट सौंपी गई, जिस पर अपराध क्रमांक 168/2025 के तहत धारा 409, 34 भादवि एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। जांच के दौरान चार आरोपियों गौरहरि निषाद (40), टीकेश्वर सेठ (53), प्रशांत सेठ (25) और शोमति सिदार (50) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। सचिव कृषचंद कर्ष की मृत्यु हो चुकी है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, एएसआई उमाशंकर विश्वाल व हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ... VIDEO:- ट्रेलर और ट्रक में हुई सीधी भिड़ंत… बाल-बाल बचे ड्राइवर…मल्हार शराब दुकान पास की घटना, सड़क ... अमानत में खयानत:- 35 लाख रुपये की रकम गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार पुलिस की जुआरियों पर कार्रवाई.... 7 आरोपी गिरफ्तार, नगदी और ताश पत्ती जब्त कैंसर उपचार के लिए सिम्स में उपलब्ध है चिकित्सकों की समर्पित टीम....बड़ी संख्या में मरीज हो रहे लाभान... मस्तूरी में आवास योजना की राशि आवास मित्र ने निकालकर किया गबन...कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं... सीपत में दर्दनाक हादसा:- कुएं में गिरने से पिता-पुत्र की मौत, गांव में छाया मातम