
जुगनू तंबोली
रतनपुर – दुष्कर्म पीड़िता की माँ को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजे जाने के मामले में अब छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा पीड़िता का समर्थन करते हुए मामले में पीड़िता को रिहा किये जाने की मांग की जा रही है, जिसे लेकर शाखा कोटा की महिलाओं ने तहसीलदार रतनपुर को ज्ञापन सौंपा गया है,
जिसमे उन्होंने कहा है कि पीड़िता मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हो चुकी है, उनके ऊपर झूठा प्रकरण दर्ज करा कर जेल भेज दिया गया है, हम चाहते हैं कि उक्त प्रकरण की सूक्ष्म जांच कर उनके ऊपर दर्ज प्रकरण को निरस्त करते हुए जेल से रिहा किया जावे हमें आपके ऊपर पूर्ण विश्वास है कि,
आप सहानुभूति पूर्वक उक्त प्रकरण का निराकरण कर अन्यथा हम प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी सारी जवाबदारी आपकी होगी।