
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- न्यायधानी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वह स्थानीय पुलिस के नाक के नीचे शासकीय हॉस्पिटलों में घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल का सामने आया है। जहा पदस्थ स्त्रीरोग विषेशज्ञ के बैग से अज्ञात चोरों ने सोने के कंगन उड़ा लिए। जिसकी शिकायत प्रार्थिया डां. कृष्णाकली मित्तर ने तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह सोमवार रात 7.30 बजे ऑपरेशन करने के लिए जिला अस्पताल आई हुई थी।

जहां आपरेशन थियेटर के अंदर जाते समय एक टेबल में अपने बैग को रखी थी, जिसमें डॉक्टर के दोनो हाथ के कंगन और मोबाईल रखा हुआ था। जब वह रात्रि करीब 9 बजे आपरेशन थियेटर से बाहर आयी और अपने बैग को लेकर घर चली गयी, घर पहुचकर जब डां. कृष्णाकली मित्तर ने अपने बैग को देखा तो उसमे 30 ग्राम वजनी दोनों सोने की चूड़ियां नही थी। जिसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। वही मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।