
छत्तीसगढ़ के इसी रोल मॉडल को उड़ीसा चुनाव में भी आजमाने की सोची जा रही है

बिलासपुर आलोक अग्रवाल
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को उम्मीद से भी अधिक जो सफलता विधानसभा चुनाव में मिली है उसके पीछे पूरा श्रेय जन घोषणा पत्र को दिया जा रहा है । इसके पीछे की सोच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव बाबा की थी । जिन्होंने महीनों पूरे प्रदेश का दौरा कर अलग-अलग वर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और उसी आधार पर कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार किया । आम आदमी पार्टी ने भले ही इस तरह की परिकल्पना को सबसे पहले पेश किया था लेकिन उनके आइडिया को हाईजैक कर कांग्रेस ने बाजी मारी। अब छत्तीसगढ़ के इसी रोल मॉडल को उड़ीसा चुनाव में भी आजमाने की सोची जा रही है। छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत के बाद अब वे उसी तर्ज पर जन-घोषणा पत्र के साथ उड़ीसा में भी चुनाव लड़ने की रणनीति पर है, पिछले 18 वर्षों से कांग्रेस पार्टी उड़ीसा में सत्ता से दूर है,पर इस बार वे यह मौका खोना नही चाहते ।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की जन-घोषणा पत्र की टीम उड़ीसा पहुँच वहां के लोगो से बातचीत कर उनकी राय जान रही है,इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शाशन के स्वास्थ मंत्री व जन-घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन टी एस सिंहदेव उड़ीसा में भी

जन-घोषणा पत्र बनाने उड़ीसा के आम जन जनता के बीच पहुँचे,और उनसे वार्तालाप की,इस दौरन उन्होंने जगतसिंह पुर के ग्राम मरकंदपुर के महिला SHG समूह,कालेज स्टूडेंट्स,अंजुमान माइनॉरिटी डिपार्टमेंट कोर्ट चौक,डॉक्टर्स,नर्स एसोसिएशन,वकीलों,किसानो सहित लगभग 35 संगठनों से बातचीत कर और आम जनता के बीच पहुँच उनसे उनकी राय जानी और उनसे हर वादा पूरा करने की बात कही,इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक,कार्यकारी अध्यक्ष चिरंजीव विस्वाल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज सिंह और उनकी टीम आदित्य दुबे, संदीप सिंह,राहुल बग्गा, केशु सिन्हा पूरे कार्यक्रम में सक्रिय थे।