
उदय सिंह
मस्तूरी – गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर तिरंगे के अपमान का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में युवा कांग्रेस विधानसभा मस्तूरी के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 13 देवेंद्र कृष्णन और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोलाराम साहू ने अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी को लिखित शिकायत सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि मस्तूरी क्षेत्र स्थित राशि स्टील एवं पावर लिमिटेड औद्योगिक इकाई में ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नीचे जमीन पर गिर गया, लेकिन कंपनी प्रबंधन अथवा जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उसे तत्काल सम्मानपूर्वक नहीं उठाया गया।

उन्होंने शिकायत में उल्लेख किया है कि ध्वजारोहण जैसे गरिमामय अवसर पर इस तरह की लापरवाही न केवल राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, बल्कि यह कंपनी प्रबंधन की गंभीर उदासीनता और नियमों की अनदेखी को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की आन-बान-शान और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, जिसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक और संस्था का संवैधानिक कर्तव्य है। ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि तिरंगे का अपमान राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम 1971 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

साथ ही भारतीय ध्वज संहिता 2002 के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को फहराने, संभालने एवं उसके सम्मान से जुड़े स्पष्ट नियम निर्धारित हैं। इन नियमों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। प्रशासन से आग्रह किया गया है कि संबंधित औद्योगिक इकाई के विरुद्ध मामले की जांच कर ध्वज संहिता एवं कानून के अनुरूप कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं जनभावनाओं को आहत करती हैं और राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना को ठेस पहुंचाती हैं। अब प्रशासन की ओर से जांच और आगे की कार्रवाई को लेकर स्थानीय नागरिकों की निगाहें टिकी हुई हैं।