
रमेश राजपूत

बिलासपुर– जिले के बिलासपुर नगर निगम, बिल्हा और बोदरी में 23 जुलाई से 31 जुलाई की शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन लागू किया गया है, इस दौरान लॉक डाउन बढ़ने की लगातार संभावनाएं है क्योंकि लगातार संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है, लॉक डाउन बढ़ाये जाने के निर्णय पर जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने कहा कि आगामी 4 दिनों में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा और परिस्थितियों के आधार पर लॉक डाउन को आगे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया जा सकता। जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने स्पष्ट करते हुए बताया कि फ़िलहाल ऐसा कोई निर्णय नही लिया गया है कि आगे लॉक डाउन को बढ़ाया जाए, मॉनिटरिंग और जिले में मिल रहे मरीजों की स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। बहरहाल शासन के निर्देशों के अनुरूप नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अलावा आवश्यकता अनुसार ही घर से बाहर निकलने की प्राथमिकता तय करने की जरूरत है, बेवजह सड़को पर निकल महामारी के संक्रमण के खतरे को नही बढ़ाना है।