पचपेड़ी

बेखौफ किया जा रहा था अवैध मुरुम का उत्खनन और परिवहन… स्थानीय लोगों ने आपत्ति करते हुए 6 वाहनों को पकड़ा, खनिज विभाग ने की कार्रवाई

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम पताईडीह में बीती देर रात अवैध मुरुम खनन में लगे 6 हाइवा एवं 1 चैन माउंटेन को मस्तूरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पटेल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र कृष्णन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रात 12 बजे के आसपास ग्राम पताईडीह में पकड़ा था।

जिसको डायल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया गया एवं उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद डायल 112 की टीम ने अवैध खनन में लगे सभी हाइवा को लेकर पचपेड़ी थाना परिसर में खड़ा करवा दिया

वही चैन माउंटेन को धीरे धीरे आने को बोल सभी थाना लौट गए लेकिन जब सुबह फिर से थाना प्रांगण में रखे गाड़ियों का जायजा लिया गया तब वहां मौके पर सिर्फ 6 हाइवा ही खड़ी थी खुदाई करने वाला चैन माउंटेन मौके पर नही था।

जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रास्ते से ही ठेकेदार द्वारा उक्त मशीन को ले गया है। वही सुबह खनिज विभाग से अधिकारी खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी मौके पर पहूंचे जिन्होंने उक्त खनन हुए स्थान पर नापजोख कर रिपोर्ट तैयार कर

उक्त खनन में शामिल सभी हाइवा वाहनों के ऊपर कार्यवाही करते हुए सभी गाड़ियों को थाना परिसर में ही पुलिस अभिरक्षा में रखवा दिया गया है।

वही खनन में लगे मौके से गायब चैन माउंटेन की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तुरी:- उड़ीसा से गांजा तस्करी कर बिलासपुर लाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार... कब्जे से 2 लाख से अधिक का... अकेली युवती के घर घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म....पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- निगम पंप हाउस में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर डंपर ड्राइवर पर लोहे की कैंची से हमला, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार... मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त आकर युवक ने जहर का किया थ... बीमा योजना के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी...आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, एक भारत श्रेष्ठ भारत नारा नहीं बल्कि राष्ट्रीय चेतना:- सतीशचंद्र दुबे ट्रक चोरी के 3 साल से फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...4 आरोपी पूर्व में जा चुके है जेल... बिलासपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.70 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा उजागर...आवास मित्र, पंचायत सचिव... सरकारी स्कूलो में चल रही शिक्षकों की मनमानी....डीईओ ने निरीक्षण में पकड़ी भारी अव्यवस्था, प्राचार्य स... संदिग्ध अवस्था में युवक की पेड़ से लटकी हुई मिली लाश.... मल्हार चौकी पुलिस जुटी जांच में,