
रमेश राजपूत
बिलासपुर- खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के लिए जिले में 2 नये धान खरीदी केन्द्र खोले जा रहे है,
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा बिलासुपर जिले के विकासखंड तखतपुर में ग्राम देवतरा और खरकेनी में नया धान खरीदी केन्द्र बनाये जाने का आदेश दिया गया है।
इन गांवों में खरीदी केन्द्र बनाये जाने ऐसे स्थान का चयन किया जायेगा, जहां पर्याप्त समतल एवं उंची भूमि उपलब्ध हो। खरीदी केन्द्रों के लिये डाटा एण्ट्री आपरेटर और अन्य स्टाफ, नमी मापने हेतु आर्द्रता मापी यंत्र, पाॅलीथिन कवर, ड्रेनेज मटेरियल की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी। खरीदी केन्द्र में धान बिक्री हेतु निकटस्थ ग्रामों का निर्धारण कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।