बिलासपुर

बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब शुरू करने कवायद शुरू, लैब और संसाधनों की स्थिति का निरीक्षण करने पहुँचे विशेषज्ञ…

भुवनेश्वर बंजारेबिलासपुर – हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। कोरोना टेस्टिंग लैब के स्थापना के लिए बिलासपुर में भी सरगर्मी तेज हो गई है। इसको लेकर मंगलवार को रायपुर से डीएमई डॉ. एसएल आदिले बिलासपुर पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने आरबी हास्पिटल का निरीक्षण किया। जिसके बाद वह सिम्स हॉस्पिटल पहुँच डॉक्टरो की टीम से चर्चा की। आपको बता दे स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिह की अध्यक्षता में कोविड-19 के स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक आयोजित की गई थी। जहाँ स्वास्थ्य सचिव ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ को बिलासपुर में कोविड-19 टेस्ट के लिए आरबी लेब्रोटरी को तत्काल अधिग्रहित किए जाने का आदेश जारी करने के साथ ही वहां टेस्टिंग की अनुमति हेतु भारत सरकार और एम्स रायपुर को पत्र भिजवाने के निर्देश दिए।बैठक में बिलासपुर स्थित आरबी लेब्रोटरी में उपलब्ध मानव संसाधन सहित अन्य आवश्यक उपकरण आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। आरबी लेब्रोटरी में विशेषज्ञ चिकित्सक सहित चार लैब टेक्नीशियन, रेफ्रिजरेटर आरटीपीसीआर मशीन एवं अन्य संसाधन उपलब्ध हैं।जिसके आधार पर स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिह ने डीएमई डॉ. एसएल आदिले को आरबी लैब का मौका मुआयना करने और वहां की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए थे। लैब के स्थापना से पूर्व हर पहलुओं की जांच जारी..स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर बिलासपुर पहुँचे डीएमई डॉ. एसएल आदिले ने सबसे पहले सिम्स पहुँच उन्होंने डीन, अधीक्षक के साथ बैठक ली। उसके बाद रिंग रोड नंबर दो स्थित आरबी हास्पिटल पहुँच कर वहां का निरीक्षण किया। ताकि लैब के शुरू होने के दौरान कोई भी समस्या न आए। इस मामले में सिम्स के पीआरओं डॉ. आरती पांडे से मिली जानकारी अनुसार इसी हॉस्पिटल के आरबी लेबोरेट्री में कोरोना का सैंपल टेस्टिंग की सुविधा शुरु हो सकती है। आरबी हॉस्पिटल के लेब्रॉटरी के साथ ही डीएमई डॉ.आदिले ने सिम्स चिकित्सालय मे उपलब्ध मानव संसाधन सहित अन्य आवश्यक उपकरण आदि के संबंध में चर्चा की जहां सिम्स के चिकित्सक,नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी की सराहना की। इन्होंने डीएमई से साझा की जानकारी..बिलासपुर दौरे पर रहे डीएमई डॉ. एसएल आदिले के साथ निरीक्षण और बैठक में प्रभारी अधिष्ठाता डॉक्टर राकेश नहरेल, करोना नोडल अधिकारी डॉ पंकज टेम्भूर्निंकर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुनीत भारद्बाज, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विवेक शर्मा,डॉ प्रशांत निगम , दिनेश निर्मलकर राजेश दुबे विकास द्बिवेदी संतोष यादव जितेन दुबे त्रिलोकी साहू उपस्थित थे। जिन्होंने लैब स्थापना के साथ हॉस्पिटल व्यवस्था को और बेहतर बनाने आवश्यक जानकरी साझा की।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...