
सीपत हिमांशु गुप्ता
सीपत- इस वर्ष कोरोना संक्रमण के काले साये के बीच लोगों को अपने साथ ही दूसरों को महामारी से बचाने के प्रयासों के बीच अपने त्यौहार मनाने पड़ रहे है। हालांकि इस दौरान भी थोड़ी जागरूकता के साथ खुशियों के पलों को यादगार बनाया जा सकता है, ऐसा ही कुछ खास नज़ारा नगर में देखने को मिला जहाँ बहन आयुषी गुप्ता ने अपने भाइयों प्रणव गुप्ता और प्रवीण गुप्ता को राखी बांध हर संकट की परिस्थितियों में साथ निभाने का वचन मांगा तो वही भाइयों ने बहन की रक्षा के संकल्प के साथ उन्हें उपहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सेनेटाइजर, मास्क, डिटॉल और साबुन भेंट किये,
वहीँ उसे इस संक्रमण से बचने के उपायों का पालन करने संकल्प लिया। रक्षाबंधन के इस पर्व को इन संकल्पों के साथ भाई बहन ने यादगार बना लिया साथ ही यह संदेश भी दिया कि सभी परिस्थितियों में खुशियां समेटी जा सकती है।