
रमेश राजपूत
बिलासपुर – न्यायधानी में चोरों का आतंक एक बार फिर शुरू हो गया है। जिसके जद में बीती रात सरकंडा थाना क्षेत्र के एक घर और दो दुकान आए है। जहाँ से चोरों ने पुलिस के नाक के नीचे लाखों के समान को चोरी कर रफू चक्कर हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना अरविंद नगर बंधवापारा की है। जहाँ रहने वाले सुदीप आचार्य 20 सितंबर से अपने पड़ोसी नगर सैनिक कृष्ण सिह राजपूत को अपने मकान का चाबी देकर अमरकंटक गए हुए थे। जिनके यहाँ रोजाना काम करने वाली बाई नंदनी यादव पिता संतोष यादव पता इमलीभाठा बंधवापारा काम करने आती थी प्रतिदिन की तरह शनिवार को सुबह करीबन 08:00 बजे चाबी मांगकर साफ सफाई के लिये सुदीप आचार्य के घर में काम करने गयी थी। जहा उसने देखा कि मकान का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था। जिसकी सूचना उन्होंने तुरन्त ही मकान मालिक सुदीप आचार्य को दी।
जिसके बाद पड़ोसियों ने घर अंदर जाकर देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था एवं तीन आलमारी, लाकर खुला हुआ था मकान का सामान बिखरा हुआ था,जिसमे रखे सोने चांदी सहित एक लाख 10 हजार रुपए के कीमती सामान और नगद अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया गया था। इसी तरह दूसरी चोरी वसंत विहार चौक में स्थित नेहा सौदर्य दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान पर धावा बोला जहा रखे हाथ घडी 50 नग, डियो परफ्यूम 60 नग, सेंट 30 नग, कोविड मास्क 90 नग, ओले क्रीम 10 नग, शैम्पू 20 नग, टार्च 06 नग, जींस कलर 50 पैकेट, अन्य जनरल सामान सहित नगद रकम 2000/ कुल कीमती करीब 41,000/ रूपये का समान चोरी कर रफूचक्कर हो गए। जिसकी जानकारी शनिवार सुबह दुकान संचालक राजेश सिंह को हुई जब वह रोज की तरहा दुकान खोंलने पहुँचे थे। यही नही अज्ञात चोरों ने उनके दुकान से लगे संजय हार्डवेयर की दुकान में भी शटर तोड़कर वहाँ रखे पाना पेंचिस, ताला एवं अन्य सामान कीमती 3,000/ रूपये , गल्ला में रखे नगदी रकम 3,000/ रूपये, जुमला कीमती करीब 47,000/ रूपये चोरी कर लिए है। घटना की शिकायत प्रार्थियों ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई है। जिसके बाद मामले में अज्ञात चोरों की खोजबीन शुरू कर दिया है।