
जुगनू तंबोली
बिलासपुर – जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में एक बार फिर बकरा बकरी चोरी के मामले सामने आने लगे है, इस बार अज्ञात चोरों ने घर के बगल में बने कोठे से 6 बकरे, 1 बकरी और 3 भेंड़ की चोरी को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र शनिचरी चौक के पास शब्बीर खान पिता रमजान खान रहता है जो बकरी पालन का काम करता है, जिसने अपने घर के बगल में ही कोठा बनाकर अपने बकरे बकरियों को रखता है, जिसके कोठे से 17 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने कोठे में लगे ताले को तोड़कर 6 बकरे, 1 बकरी और 3 भेंड़ की चोरी को अंजाम दिया है, जिसकी जानकारी सुबह प्रार्थी को हुई जिसने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई है, वही मामले में रतनपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 380-IPC, 457-IPC धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।