क्राइममुंगेली

मुंगेली तेजाब अटैक के आरोपी पकड़े गए ,भागकर पहुंच गए थे राउरकेला

डेस्क

मुंगेली के मनु राज सिनेमाघर में मैनेजर के ऊपर पेट्रोल और तेजाब डालकर आग लगा देने के लोमहर्षक मामले में आखिरकार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई है। टॉकीज में पहुंचकर दुस्साहस दिखाने वाले अपराधी भागकर उड़ीसा में छुपे हुए थे ,लेकिन पुलिस ने उनका पता लगा लिया। आपको याद दिला दें कि मुंगेली के मनु राज टॉकीज में इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्म हंस झन पगली फस जावे प्रदर्शित हो रही है। इस दौरान काफी भीड़ भी है। इसी बीच 6:00 से 9:00 के शो के लिए 7:00 बजे के आसपास टिकट काउंटर पर मुंगेली के कुछ युवकों ने हंगामा मचाया। उस दौरान टिकट काउंटर की बेंच में शलारू बघेल बैठा था। पास ही मैनेजर ओम प्रकाश हिसाब किताब कर रहा था। उस वक्त वहां संतोष गौटिया भी मौजूद था ।इसी दौरान पहुंचे युवकों ने लोमहर्षक घटना को अंजाम दिया।

3 से 6 वाले शो में किसी युवती को लेकर कुछ लोगों का झगड़ा हुआ था। जिसमें टॉकीज के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया था और इसी दौरान टॉकीज के कर्मचारियों से ही उनका विवाद हो गया था। उसी विवाद को लेकर एक आरोपी पवन साहू को पुलिस पकड़ कर भी ले गई थी । इसी बात बदला लेने शाम 7:00 बजे के आसपास एक राय होकर सौरभ चौहान, जाकिर खान और पवन साहू तीनों टॉकीज पहुंचे । सौरभ चौहान के पास एक शीशी में पेट्रोल और टॉयलेट में यूज करने वाला तेजाब रखा था। यहां पहुंचकर इन लोगों ने दोपहर के शो में हुए झगड़े की बात को लेकर फिर से विवाद कर दिया और यहां मौजूद टॉकीज के मैनेजर ओम प्रकाश की हत्या करने की नियत से उस पर तेजाब मिश्रित पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। इसके बाद तीनों भाग खड़े हुए। अचानक पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने से ओमप्रकाश के सिर ,चेहरा, छाती और दोनों हाथ जल गए ,वहीं पास ही मौजूद सलारू बघेल के भी हाथ और दोनों पैर में तेजाब मिश्रित पेट्रोल पड़ने से उनके भी कई अंग जल उठे। इसके बाद सालारू बघेल की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।

कोतवाली पुलिस समझ गई कि दोपहर में जिस पवन साहू को उन्होंने गिरफ्तार किया था उसी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। इसके बाद पुलिस पवन साहू के साथ उसके दोनों साथियों सौरभ चौहान और जाकिर खान को ढूंढने लगी। पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद सौरभ चौहान , जाकिर खान को लेकर महेश साहू के साथ मोटरसाइकिल में भागकर बिलासपुर पहुंच गए थे। वे यहां रात में बॉबी लॉज में रुके थे।

अगले दिन 3 जुलाई को उनके एक दोस्त जाफर खान ने उन्हें उड़ीसा के राउरकेला बुला लिया। दोनों भाग कर वहां पहुंच गए। इधर इस बीच पुलिस ने पवन साहू को हिरासत में ले लिया था। जिससे पल पल की जानकारी मिल रही थी। जैसे ही पुलिस को राउरकेला के ठिकाने का पता चला तो वहां एक टीम रवाना किया गया। राउरकेला के बीरमित्रपुर में छिपकर बैठे सौरभ चौहान, जाकिर खान और जफर खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। खोजबीन के दौरान सौरभ चौहान से वह डिब्बा भी मिल गया जिसमें एसिड रखा गया था । पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है । चर्चित घटना में 2 दिन बाद आरोपियों तक पुलिस पहुंचने में कामयाब रही है, लेकिन अब भी पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में आक्रोश है, क्योंकि पहले ही मनु राज टॉकीज के संचालक ने भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी, जो पुलिस ने मुहैया नहीं कराई। इतना ही नहीं घटना के बाद जब पुलिस पवन साहू को पकड़ कर थाने ले गई थी तो बिना किसी कार्यवाही के उसे छोड़ भी दिया, जिस वजह से उसे इस् बड़े घटना को अंजाम देने का मौका मिल गया । लेकिन पुलिस ने दबाव के बाद सभी दोषियों को पकड़कर जख्म पर मरहम लगाने की कोशिश जरूर की है। इस मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि खुद मनु राज टॉकीज के मालिक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले में किसी निर्दोष को सजा ना मिले। उनका दावा है कि पवन साहू केवल मारपीट की घटना में शामिल था। जिस वक्त उनके मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई उसमें पवन साहू की कोई भूमिका नहीं है। वही पवन साहू को नाबालिग भी बताया जा रहा है ।लिहाजा खुद प्रार्थी और प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने पुलिस से इस मामले में एक बार फिर निष्पक्ष जांच की मांग की है ,जिसने घटनाक्रम में नया मोड़ ला दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...