
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सरकण्डा पुलिस ने रविवार रात ग्राम बैमा नगोई स्थित नए तालाब के पास चल रहे जुए पर दबिश देकर पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से कुल 11,280 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में जुआ व सट्टा पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बैमा तालाब किनारे शेड के नीचे कुछ लोग ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल रेड कार्रवाई की गई। पुलिस की दबिश के दौरान कुछ जुआरी भाग निकले, जबकि पाँच आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में नरेश साहू 20 वर्ष निवासी रामनगर सरकण्डा, अरेन साहू 20 वर्ष निवासी डबरीपारा सरकण्डा, जागेश्वर यादव 36 वर्ष और दिलीप सूर्यवंशी 40 वर्ष निवासी स्कूलपारा बैमा तथा संजू यादव 40 वर्ष निवासी पाठक मोहल्ला बैमा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है।