
डेस्क
बिलासपुर में नए-नए आए एसपी प्रशांत अग्रवाल शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का फैसला कर चुके हैं ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इरफान खान के साथ मिलकर उन्होंने पूरे शहर में अभियान छेड़ रखा है। जिसके तहत हर दिन सुबह 8:00 से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात विभाग के अधिकारी और जवानों द्वारा पॉइंट लगाकर नियम तोड़ने वाले वाहन और वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को पुराना बस स्टैंड, सरकंडा ,महाराणा प्रताप चौक, अग्रसेन चौक, सीएमडी चौक, नेहरू चौक, बृहस्पति बाजार ,बाल्मीकि चौक में वाहनों के लिए चेकिंग प्वाइंट लगाई गई, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कुल 197 प्रकरण बनाए गए, जिनसे 52,000 रुपए का जुर्माना लिया गया। शनिवार की कार्यवाही में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की संख्या 7 रही ।वहीं 25 लोग तीन सवारी करते पकड़े गए। यातायात संकेत का उल्लंघन करते 10 लोगों पर कार्यवाही की गई। मोबाइल पर बात करने और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले दो दो लोग पकड़े गए हैं ।
वहीं तेज गति से वाहन चलाने के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 40 वाहन चालकों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है । इसी दौरान प्रदूषण मापदंड, नाबालिग चालक, सीट बेल्ट न लगाने जैसे मामलों पर भी कार्रवाई की गई है। 2 चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को भी निलंबित कर दिया गया है। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर जहां नोटिस चस्पा किया गया, वही इसी दौरान बृहस्पति बाजार और सदर बाजार समेत कई क्षेत्रों में दुपहिया वाहनों को लिफ्ट भी किया गया। पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से नियमों का पालन करने और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलने का निवेदन किया है।