
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के कानन पेंडारी जू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक युवक शेर के पिंजरे में कूद गया, जिससे यहां मौजूद पर्यटक घबरा गए और डर से चिल्लाने लगे जिसके बाद ड्यूटी में तैनात जूकीपर ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी और भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे

फिर जैसे तैसे खुले में घूम रहे शेर को केज के अंदर लाया गया, और युवक को बाहर निकाल लिया गया, यदि शेर की नजर युवक पर पड़ जाती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी,

बताया जा रहा है की युवक कुंतल भिमटे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगर पारा का रहने वाला है जो कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है।

बहरहाल वन विभाग की तत्परता से युवक की जान बच गई। बताया जा रहा है की युवक की इस हरकत के बाद विभाग ने 10 हजार का जुर्माना लगा कर उसे परिजनों को सौंप दिया।