
उदय सिंह
मस्तूरी – जिले में एक बार फिर अज्ञात धान चोर गिरोह सक्रिय हो गया है, जो किसानों की मेहनत की कमाई को चुराने बड़े वाहनों के साथ ताक में रहते है और जैसे ही रात में मौका मिलता है धान की चोरी को अंजाम देकर फरार हो जाते है। ताजा मामला गिरोह का इसलिए है क्योंकि बाड़ी में धान की चोरी अकेले व्यक्ति द्वारा नही की जा सकती, लिहाज़ा कुछ लोगों का गिरोह ही इस तरह की चोरी को अंजाम दे सकता है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा निवासी प्रणव वर्मा का फार्म हाउस लिमतरा स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित है जहाँ 2 एकड़ 10 डिसमिस में स्वर्णा धान की पैदावार की गई थी, जिसे मिसाई के बाद 70 बोरियों में भरकर रखा गया था, जिसे 13 जनवरी को धान खरीदी केंद्र लेकर जाना था जिसका टोकन कट चुका था।
लेकिन इसी बीच 7 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने धान की 70 बोरियों को चोरी कर ले गए, जिसे किसी पिकअप में भरकर ले जाने की संभावना है। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।