
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत सिरगिट्टी पुलिस ने गांजे की अवैध बिक्री करने वाले दो आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली की
पुराना बस्ती बैजनथिया तालाब के पास अवैध गांजे की बिक्री कर रहे है। जिसपर सिरगिट्टी पुलिस ने मौके पर दबिश दी।

जहां भवानी नगर निवासी योगेश पाण्डेय और पुरानी बस्ती निवासी काशी मिश्रा मौजूद थे जिनके कब्जे से पुलिस ने क्रमश 2.800 कि.ग्रा. गाँजा सहित 600 रूपए बिक्री रकम और 2.100 कि.ग्रा. गांजा जब्त किया है।

पुलिस ने आरोपी के विरूध्द धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।