छत्तीसगढ़बिलासपुर

आयुक्त की तेज चाल देख महापौर भी भागने लगे सरपट, शहर में अचानक बढ़ी सक्रियता

मैदान में छात्राओं के लिए विशेष खेल मैदान का निर्माण होना चाहिए, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

गुरुवार की सुबह मेयर किशोर राय ने बिलासा कन्या विद्यालय निर्माणाधीन मैदान व नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कालेज की छात्राओं के लिए खेल मैदान को विकसीत करने और गुणवत्ता के साथ नाला निर्माण करने की बात कही।
बिलासा कन्या महाविद्यालय के पीछे नाला का निर्माण कार्य चल रहा है। इस नाले से देशबंधु प्रेस गली व अंबेडकर नगर मुदलियार गली क्षेत्र के पानी का निकासी होता है। बरसात के दिनों में इन्हीं क्षेत्रों में पानी भरने की समस्या आती है, जो नाला निर्माण के बाद खत्म हो जाएगी। नाला निर्माण की गुणवत्ता को देखने मेयर किशोर राय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नाला से क्षेत्र के बड़े आबादी के घरों से निकलने वाला पानी का निकासी होता है। ऐसे में नाला निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। नाला निर्माण के बाद क्षेत्र में बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। बड़े आबादी के पानी के निकासी होने के कारण रोटेशन में नाले की सफाई होने की बात कही। रोटेशन में नाले की सफाई होने के कारण इसमें लगे प्री कास्ट स्लैब को बार-बार निकालने की आवश्यकता पड़ेगी।

इसलिए मेयर श्री राय ने नाले में उच्च कोटी के प्री कास्ट स्लैब डालने ठेकेदार को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने बिलासा महाविद्यालय मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कालेज की छात्राओं के लिए बास्केटबाल, व्हालीबाल व लॉन टेनिस मैदान विकसीत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ खेल भी जरूरी रहता है। इससे शरीर फीट रहता है और खेल से भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए मैदान में छात्राओं के लिए विशेष खेल मैदान का निर्माण होना चाहिए, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार