छत्तीसगढ़राजनीति

पलायन करने वाले मजदूरों को लेकर डॉ बाँधी ने की पुख्ता कानून बनाने की मांग

डेस्क

विधानसभा मस्तूरी के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने दूसरे राज्यों में काम करने जाने वाले मजदूरों के लिए एक पुख्ता कानून बनाने की मांग राज्य सरकार से की है जिस पर प्रश्नोत्तरकाल में उनके द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों के दौरान हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सरकार को निर्देश दिया कि छत्तीसगढ़ राज्य से दूसरे राज्यों में काम करने जाने वाले कुशल एवं अकुशल मजदूरों के लिए एक पुख्ता कानून बनाने पर सरकार विचार करे।श्री महंत ने कहा कि राज्य के मजदूर ईट भट्ठों पर काम करने देशभर में जाते है।उन्हे इस कार्य में विशेषज्ञ माना जाता है।

इससे पूर्व सदस्य डा.बांधी ने चार माह के लिए दूसरे राज्यों में काम करने जाने वाले मजदूरों को पुलिस,ठेकेदार सभी प्रताडित करते है।उन्होने पलायन शब्द को हटाने की मांग करते हुए कहा कि मजदूरों के संरक्षण के लिए कारगर कदम नही उठाए जा रहे है।उन्हे बंधक बनाने के मामले भी सामने आते रहते है। इस दौरान श्रम मंत्री डा.शिव डहरिया ने कहा कि दूसरे राज्यो में काम करने जाने वाले मजदूरों के बंधक बनाए जाने के मामलों में सरकार तत्परता से कार्रवाई करती है।बंधक बनाने की सूचना पर सम्बधित जिले के कलेक्टर से मिलकर उनके सहयोग से मुक्त करवाया जाता है एवं अन्य कानूनी कार्रवाई होती है।बंधक बनाने के मामले में 20 हजार रूपए मजदूरों को तत्काल मुआवजा दिया जाता है,इसके साथ ही अन्य प्रकरणों में भी नियमानुसार मुआवजे का प्रावधान है,जिसे दिया जाता है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश