
रमेश राजपूत
कोटा/ सीपत – निजात अभियान के तहत शहर से लगे दो अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन आरोपियों से 58 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वही सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालें शराबी भीं पुलिस के हत्थे चढ़े है इनमे से पहला मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। जहाँ बेलगहना पुलिस को सूचना मिली की भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास कुछ लोग अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री कर रहे है।
जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहाँ टेंगनमाड़ा निवासी ज्योति सोनी को 13 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तो वही करवा निवासी तीजन बाई को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी दौरान सार्वजनिक जगह में शराब पीने वाले खोंगसरा निवासी बजरंग कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। इधर सीपत पुलिस ने भी किराने दुकान की आड़ में महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पंधी गोविंद गिरी गोस्वामी द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने की सूचना पुलिस को मिली। जहाँ पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी और आरोपी के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। तीनो ही मामलों में स्थानीय पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई की है।