क्राइममुंगेली

मुंगेली सेक्स रैकेट के फरार आरोपियों पर इनाम का ऐलान

उदय सिंह

दुनिया के सबसे पुराने जरायम पेशा का मकड़जाल एक बार फिर मुंगेली क्षेत्र को जकड़ने लगा है । कभी मुंगेली तवायफ़ो के कोठे और वेश्यालयो के लिए बदनाम था , लेकिन काफी कोशिशों के बाद मुंगेली के दामन से यह दाग ऊपरी तौर पर तो मिटा दिया गया लेकिन आज भी दुनिया का सबसे पुराना कारोबार यहां बदस्तूर जारी है। यहां अब भी अमीरों का बिस्तर गर्म करने गरम गोश्त परोसा जाता है और इसके लिए जरूरतमंद मासूमों को मोहरा बनाया जा रहा है । एक शातिर गिरोह द्वारा एक नाबालिग दलित किशोरी को भी अच्छी नौकरी और बेहतर जीवन यापन का लालच देकर इस धंधे में धकेल दिया गया । वैसे तो मास्टरमाइंड दीपक धमेजा और अंशु पांडे के गिरोहों में कई लड़कियां शामिल हैं जिनके दम पर दोनों पति पत्नी खूब कमाई कर रहे थे, लेकिन वजीर और राजा को यह नहीं पता था कि एक मामूली प्यादा उन्हें छठी का दूध याद दिला देगी। उनके चंगुल से भागी किशोरी ने काफी जद्दोजहद के बाद मुंगेली के कोतवाली थाने में कई सफेदपोश चेहरों के नाम एफ आई आर दर्ज करा दी । इसके बाद यहां भूचाल आ गया। अधिकांश आरोपी अंडर ग्राउंड हो गए तो वही तखतपुर में रहने वाला वाले धरमू भारती ने अपना नाम आते ही शर्म और डर के मारे खुदकुशी कर ली। इस मामले में एकमात्र गिरफ्तारी काजल श्रीवास की हुई है, जबकि सभी आरोपी गायब हो चुके हैं। मामले का दिलचस्प पहलू यह भी है कि पीड़ित किशोरी ने इस मामले में दलाल के तौर पर मुन्ना खान का भी नाम लिया था, लेकिन जब सप्लायर मुन्ना खान को गिरफ्तार कर पहचान परेड कराई गई तो किशोरी ने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया। जबकि पुलिस यह दावा कर रही है कि मुन्ना खान और पीड़ित के बीच लगातार संबंध होने के पुख्ता सबूत उनके पास है। लेकिन पीड़ित द्वारा पहचाने जाने से इनकार करने के बाद पुलिस को मुन्ना खान को छोड़ना पड़ा। लेकिन एफ आई आर में मुन्ना खान का नाम दर्ज होने से पुलिस के लिए बड़ी चुनौती यह है कि आखिर वह किस मुन्ना खान को, कहां से ढूंढे ? क्योंकि असली मुन्ना खान को तो पीड़िता ने पहले ही बरी कर दिया है। इस मामले में कुल 11 आरोपी बनाए गए हैं। शुरू में आरोपियों की संख्या 9 और अन्य थी । बयान के बाद सभी 11 आरोपियों के नाम स्पष्ट हो चुके हैं। जिसमें मास्टरमाइंड दीपक धमेजा, उसकी पत्नी अंशु पांडे के अलावा मृत धर्म भारती भी है। इनके अलावा अज्जू, सूर्या, बंशी, गोपी , काजल श्रीवास , मुन्ना खान और नए आरोपी के तौर पर बिज्जू और नरेंद्र लुनिया के नाम शामिल किए गए हैं। एफ आई आर दर्ज होने के बाद सभी आरोपियों के गायब हो जाने के चलते पुलिस की परेशानी बढ़ चुकी है और मामला धीरे धीरे ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की सूचना देने पर इनाम की घोषणा कर दी है। इन फरार आरोपियों में से किसी के भी बारे में, किसी तरह की सूचना पुलिस को देने पर पुलिस द्वारा 5000 रुपये नगद राशि के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। आरोपियों की सूचना पुलिस थाने और पुलिस कर्मचारियों के अलावा एसपी मुंगेली के मोबाइल नंबर 9479190089 पर दिया जा सकता है। पुलिस ने इनाम की घोषणा कर शायद अपने ऊपर लग रहे आरोपों को कमजोर करने की कोशिश की है, क्योंकि पुलिस पर लगातार यह आरोप लग रहे थे कि वह अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है और अपराधियों से मोटी रकम वसूलने के एवज में मामले को खात्मे की तरफ बढ़ाया जा रहा है। वहीं पीड़ित युवती द्वारा भी इस मामले में अधिक प्रयास ना करने से भी यह मामला ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा था , कि तभी अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा कर बंद बोतल के जिन्न को एक बार फिर बाहर निकाल दिया गया है। वैसे जानकारों की मानें तो इनमें से कई आरोपी अब भी मुंगेली और आसपास में ही मौजूद हैं , जिनकी जानकारी कई लोगों को है। वहीं कुछ आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों में छुपे बैठे हैं। साइबर युग में मोबाइल नंबर के आधार पर इन्हें ट्रेस करना बहुत मुश्किल काम नहीं है, लेकिन पुलिस ने राजा महाराजाओं के जमाने की तकनीक का इस्तेमाल करना बेहतर समझा है। और शहर में यह ऐलान करा दिया गया है कि फरार दुष्कर्म और सेक्स रैकेट चलाने वालों की गिरफ्तारी कराने पर 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस मुनादी के बाद अब अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे यह उम्मीद की जा रही है। वैसे इस घटना के बाद से इतना तो हुआ है कि मुंगेली में तेजी से चल रहा गरम गोश्त का कारोबार कुछ मंदा हुआ है । वही इसका असर काफी हद तक तखतपुर और बिलासपुर क्षेत्र में भी पड़ा है । इस घिनौने कारोबार में जुड़े लोग कहीं ना कहीं आपस में सम्बंधित हैं और इस घटना ने सबके दिलो दिमाग में खौफ पैदा कर दिया है। करीब महीने भर तक मामले में हलचल ना होने से सब को यह लगने लगा था कि मामला अब ठंडा पड़ता जा रहा है ,लेकिन मुंगेली एसपी ने फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस को प्राप्त शक्तियों के तहत इनाम की घोषणा कर जैसे शांत पानी में हलचल पैदा कर दी है। मुंगेली एसपी सी डी टंडन ने सभी खास और आम से अपील की है कि फरार आरोपियों के खिलाफ मामूली से मामूली सूचना होने पर भी वह पुलिस को इसकी इत्तला दे। उनका परिचय गुप्त रखा जाएगा। वैसे इस कारोबार में दोस्तों के साथ दुश्मनों की संख्या भी कम नहीं है। मुमकिन है कोई दुश्मन पुलिस की राह आसान कर दे ।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे...