
रमेश राजपूत

बिलासपुर- मंगलवार की सुबह 10:30 बजे के लगभग एक अनियंत्रित मारुति इको कार ने शनिचरी रपटा के पास फल ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले 12 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से लोगों को गंभीर चोट आई है साथ ही एक बाइक सवार भी अनियंत्रित कार की चपेट में आ गया, जिससे बाइक सहित ठेले क्षतिग्रस्त हो गए है। आनन फानन में मौजूद लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया वहीँ आरोपी चालक को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
नई कार हो गई अनियंत्रित

गौरतलब है कि चालक ने जिस कार से यह दुर्घटना को कारित किया है उसे कल ही खरीद कर लाया गया है, जिसे आज सुबह लेकर शनिचरी के ओर आ रहे थे, तभी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए ठेले और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।