मंगलवार शाम को अचानक देवरीखुर्द में रहने वाले लोगो के सोशल साइट्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट आने लगे। रविंद्र बरगा के फेसबुक अकाउंट से लोगों को गालियां दी जाने लगी। खासकर महिलाओं को अश्लील मैसेज किए जाने से सभी हैरान रह गए । व्यक्तिगत तौर पर लोगों ने पलट कर जवाब दिया तो बदले में और भी अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट किए गए। सब ने सोचा कि उनके साथ रविंद्र बरगा द्वारा ऐसा किया जा रहा है। लेकिन धीरे-धीरे सब को पता चला कि रविंद्र बरगा के द्वारा 50 से अधिक लोगों को इस तरह के मैसेज भेजे गए हैं ।
खुद जब रविंद्र बरगा को इस बात का पता चला तो वे खुद हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने किसी को भी इस तरह का मैसेज नहीं भेजा था। खुद के खिलाफ किसी साजिश की आशंका से रविंद्र बरगा ने तोरवा थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। रविंद्र बरगा ने दावा किया है कि उनका फेसबुक आईडी किसी के द्वारा हैक कर उनके रिश्तेदारों और परिचितों के साथ फेसबुक फ्रेंड को आपत्तिजनक मैसेज किए जा रहे हैं। रविंद्र बरगा का दावा है कि उनके द्वारा पिछले दिनों देवरीखुर्द में उपसरपंच के भूख हड़ताल को समर्थन दिया गया था इसलिए वे इस घटना को उससे जोड़कर बदले की कार्यवाही के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने पुलिस से संदेह जताया है कि उनके विरोधियों ने उनकी छवि खराब करने के लिए इस तरह का की साजिश की है। अपने तरह के इस अनोखे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है लेकिन अचानक लोगों के पास इस तरह के मैसेज और पोस्ट आने से पूरे देवरीखुर्द में हंगामा मच गया ।