डेस्क
अपने चाचा के घर घूमने आए युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में परिजन पुलिस पर ही धमकाने का आरोप लगा रहे हैं। आरोप है कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पेंड्री में रहने वाला 26 वर्षीय आकाश भास्कर डीजल चोरी के मामले में लिप्त था। मंगलवार को वह कोरबा के पथर्री पारा में रहने वाले अपने चाचा के पास गया हुआ था। इसी दौरान डीजल चोरी के मामले में उसकी तलाश करती मस्तूरी पुलिस उसके घर पहुंच गई थी। घर पर आकाश के नहीं मिलने से पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फोन कर उससे डीजल चोरी के मामले में पूछताछ की गई। अब परिजन आरोप लगा रहे हैं कि मस्तूरी थाने के ए एस आई यदु ने उसे फोन पर ही इतना धमकाया कि उसने डर के मारे अपने चाचा के घर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के मामले की जांच कर रही रामपुर पुलिस का दावा है कि फिलहाल आकाश के खुदकुशी करने की वजह सामने नहीं आई है लेकिन परिजन पुलिस द्वारा धमकाने का आरोप लगाकर मस्तूरी थाने के एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।