
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में एक बार फिर बकरा बकरी चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने का मामला सामने आया है, जिसमें सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदिकला टोना के देहानपारा में रहने वाले किसान संतोष यादव जो बकरी पालन का भी काम करते है उनके घर से बकरियों के कोठे में लगे ताले को तोड़कर 8 नग बकरे बकरियों की चोरी को अंजाम दिया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार के आस पास आंकी गई है मामले में प्रार्थी ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में प्रार्थी संतोष यादव ने बताया कि उसके पास कुल 30 बकरे बकरियां है, जिसे वह अपने घर मे बनाये कोठे में रखते है और बाहर से ताला लगा देते है, बीती रात भी सभी बकरियां कोठे में थी और बाहर ताला लगा था, लेकिन जब रात 3 बजे के आस पास उनकी नींद खुली तो कोठे का ताला टूटा हुआ था जिसके बाद उन्होंने गिनती की तो 6 बकरियां और 2 बकरे गायब थे, जिसे कोई अज्ञात चोर घर मे घुसकर चोरी कर ले गया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।