
आलोक
उड़ीसा राज्य में भारी वर्षा होने के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में सिंगापुरम रोड – – टिटलागढ़ सेक्शन के *दोईकल्लू- अम्बोदाला* ब्लॉक सेक्शन में रेलवे ट्रैक पानी आ जाने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार है:- रायपुर- विशाखापट्टनम 7 अगस्त को रद्द रहेगी ।विशाखापट्टनम -रायपुर पैसेंजर 7 अगस्त को रद्द रहेगी। कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 7 अगस्त को रद्द रहेगी। विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 7 अगस्त को रद्द रहेगी।दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर 7 अगस्त को रद्द रहेगी। विशाखापट्टनम- दुर्ग पैसेंजर 7 अगस्त को रद्द रहेगी।रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर 8 अगस्त को रद्द रहेगीविशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर 8 अगस्त को रद्द रहेगी अहमदाबाद- पुरी 5 अगस्त को टिटलागढ़, संबलपुर, खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।पुरी -अहमदाबाद 6 अगस्त को परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर होते हुए जाएगी विशाखापटनम- निजामुद्दीन 7 अगस्त को बल्लारशाह नागपुर होते हुए जाएगी।निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 06 अगस्त टीटलागढ़, संबलपुर,अंगुल खुरदा रोड के रास्ते जाएगी। विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 6 अगस्त को सिंगापुर रोड में समाप्त होगी।कोरबा- विशाखापट्टनम टिटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।कोरबा विशाखापट्टनम- कोरबा सिंगापुरम रोड -टिटलागढ़ सिंगापुरम रोड के मध्य रद्द रहेगी। दुर्ग- विशाखापट्टनम पैसेंजर 06 अगस्त को टीटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।टिटलागढ़ से दुर्ग रवाना की जाएगी। पैसेंजर टिटलागढ़ -विशाखापट्टनम टिटलागढ़ के मध्य रद्द रहेगी।