प्रशासनिक

पंचायत चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे नाम

डेस्क

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019 हेतु 1 जनवरी 2019 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार 8 अगस्त को रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत की नियुक्ति कर दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अगस्त तक प्रारंभिक प्रारूप मतदाता सूची (निर्वाचक नामावली) तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण (आधार पत्रक तैयार करने वाले कर्मचारी तथा दावे आपत्ति प्राप्त करने वाले प्राधिकृत कर्मचारी), 16 अगस्त तक भारत निर्वाचन आयोग की 1 जनवरी 2019 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटना, 19 अगस्त तक जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 22 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली से सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान तथा सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना, 7 सितंबर तक प्रारंभिक मतदाता सूची की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ आॅनलाईन साॅफ्टवेयर के माध्यम से तैयार कराना एवं मुद्रण कराना एवं जांच कराना, 9 सितंबर तक चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना। पीडीएफ सहित दोनों प्रति (मतदाता सूची) जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, 16 सितंबर तक जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक सूची अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, 26 सितंबर तक जनपद पंचायतवार मुद्रित मतदाता सूचियां प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना, 27 सितंबर तक मतदाता सूचियां प्रकाशन के संबंध में सूचना भेजना, 27 सितंबर तक मतदाता सूचियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत, 5 अक्टूबर 3 बजे तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि, 15 अक्टूबर को प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि, 21 अक्टूबर को दावे एवं आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि, 26 अक्टूबर को ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करना, 31 अक्टूबर को अनुपूरक सूचियों का पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना, 4 नवंबर को अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाना तथा 11 नवंबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत: दामोदर ज्वेलर्स चोरी कांड का फरार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार... 34.50 लाख की चोरी में शामिल ... मस्तूरी:- घर में अकेली नाबालिग को डरा धमकाकर बनाया हवस का शिकार... पीड़िता की आपबीती सुनकर परिजनों ने... पचपेड़ी पुलिस ने कच्ची महुआ शराब पर कसा शिकंजा, 21 लीटर शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी....एक मेडिकल स्टोर सील, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक थाम... ससुर ने दामाद को पीटा....हत्या की नीयत से गर्दन पर किया धारदार तब्बल से वार, आरोपी गिरफ्तार किशोरी से सोने के जेवर लेकर धोखाधड़ी..... आरोपी ने 3.50 लाख कीमती जेवर लेकर दिए मात्र 30 हजार, बिलासपुर पुलिस का “चेतना अभियान”.... 50 लाख कीमती 220 गुम मोबाइल लौटाए गए असली मालिकों को, NTPC सीपत:- हादसे में घायल दूसरे श्रमिक युवक की भी हुई मौत...अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार मल्हार: खेत के मेढ़ में मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग किसान दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी और लाठी-... सीपत : ट्रेलर चालक से लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने लूट और चोरी की संपत्ति की बरामद