
जांजगीर चाँपा देवेंद्र निराला

जांजगीर चाम्पा– जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र से नाबालिग के साथ दुष्कर्म और फिर शादी का झांसा देकर 4 महीने तक दैहिक शोषण का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने गंभीरता से एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई है कि बेल्हाडीह निवासी सुरेश कुमार साहू पिता लखनलाल साहू उम्र 20 वर्ष द्वारा 27 मई 2020 को उसे घर मे अकेली देखकर डरा धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद भी युवक द्वारा नाबालिग से शादी करने का झांसा देकर 4 महीने तक दैहिक शोषण करता रहा। मामले की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने पीड़िता से पूरी आपबीती की जानकारी ली, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ धारा 376,506,450 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , सउनि . रामदुलार साहू , आरक्षक अश्वनी राठौर , नरेन्द्र राठौर म.आर. रेखा राठौर , रूपा लहरे का योगदान रहा है ।