जांजगीर चाँपा

शौक पूरा करने 3 नाबालिग बने चोर…गिरोह बनाकर विभिन्न क्षेत्रों से उड़ाए 2 बुलेट सहित 4 गाडियां, 4 लाख से अधिक का माल जब्त

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले की अकलतरा पुलिस ने 3 नाबालिग चोरों को पकड़ा है जो गाड़ियों, लैपटॉप, कैमरा आदि की चोरी को अंजाम दे चुके थे, जिनसे 4 से 5 लाख तक का माल पुलिस ने जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 16.05.24 के 11 से 12 बजे के मध्य घटना स्थल प्रार्थी के घर के सामने कोटमी सोनार में प्रार्थी के एक बुलेट मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना स्तर से टीम गठित किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान सूचना के आधार पर नाबालिगों को अलग अलग जगहों से पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ किया गया जो एक साथ घटना समय में घुम घुम कर चोरी करना उक्त चोरी अपने शौक पूरा करने के लिए करना बताए, साथ ही एक साथ तीनों नाबालिग चोरों ने मिलकर कोटमीसोनार, थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी तथा थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम करुमहु, लाफार्ज न्यूको कंपनी के सामने, थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम खैराडीह (सहसा) से चोरी करना बताए, जिनसे दो बुलेट मोटर सायकल, एक हीरो एचएफ डीलक्स, घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल तथा एक नग एचपी कंपनी का लेपटाप मय चार्जर तथा दो नग अलग अलग कंपनी का रोटेड केमरा कुल कीमती करीब 4 से 5 लाख को बरामद किया गया। जिन्हें कब्जे में लेकर नाबालिग चोरों को किशोर न्यायालय जांजगीर पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक B.L कोसरिया सउनि अरूण सिह, दाऊलाल बरेठ, प्रधान आरक्षक परवेज खान, आर. बृजपाल बर्मन, गौकरण राय, दीपक कश्यप एवम थाना अकलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार