
डेस्क
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों में जुटी नगर पालिक निगम आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए गणेश पंडालों को स्वच्छता की कसौटी पर परखेगी। जिसके लिए निगम द्वारा जारी स्वच्छता की प्रतियोगिता “बिलासपुर स्टार्स” में इसे शामिल किया गया है। निगम द्वारा निर्धारित मापदण्ड में जो आयोजन समिति शत प्रतिशत खरा उतरेगी, उसका निरीक्षण कर निगम प्रशासन द्वारा उसे सम्मानित किया जाएगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से ननि द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत निगम द्वारा “बिलासपुर स्टार्स ” प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जा रही है.जिसमें वर्गवार पहले से ही रहवासी संघ,हाॅस्पिटल,होटल,स्कूल,काॅलज,सार्वजनिक शौचालय शामिल है। अब इसमें गणेश पंडालों को भी शामिल किया गया है। अक्सर देखा गया है कि गणेश पूजा आयोजन के समय पंडाल के आस-पास स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जाता। प्रसाद-भंडारा वितरण के बाद सड़कों पर दोना-पत्तल समेत अन्य प्रकार की गंदगी कर दी जाती है.इसके अलावा प्लास्टिक का भी उपयोग किया जाता है।इससे निपटने आयोजन समिति को जागरूक करते हुए उनके मध्य स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। ताकि पूजा के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखा जाएगा।इसके लिए गणेश आयोजन समितियों को सूचित किया जा रहा है।
स्वच्छता का मापदण्ड ऐसा है
1) क्या गणेश पंडाल में स्थापित की गयी गणेश की प्रतिमा मिटटी की बनी हुई है?
2) क्या पंडाल की सजावट हेतु उपयोग की गयी सामग्री कागज़/कपड़े की है अथवा प्लास्टिक की?
3) क्या गणेश पंडाल में गीले व सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्ट बिन की व्यवस्था है?
4) क्या पंडाल में किसी तरह के स्वच्छता सन्देश प्रदर्शित किये गए हैं?
5) गणेश पंडाल में प्रसाद/भंडारे में उपयोग होने के बाद बचे हुए सामग्रियों / अपशिष्ट का सही तरीके से निष्पादन किया जा रहा है?
6) दर्शनार्थियों के पानी, प्रसाद आदि के लिए कागज़/दोने आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है या प्लास्टिक का?
7) पंडाल के आसपास स्वछता का ध्यान रखा गया है?
अगर आपने भी विश्वेश गणेश प्रतिमा स्थापित की है तो आप भी इन मानदंडों का क्यों कर अपने पंडाल को सबसे स्वच्छ पंडाल के रूप में ख्याति दिला सकते हैं।