तखतपुर

तखतपुर से विधायक पद पर दावेदारी के लिए 26 गांवों के पंच-सरपंचों के साथ पहुंची सभापति मीनू सुमंत यादव ने ब्लॉक अध्यक्षों को सौपा आवेदन

भूवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई है। तखतपुर विधानसभा से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 एवं जिला पंचायत में महिला एंव बाल विकास विभाग की सभापति मीनू सुमंत यादव ने दावेदारी की है। सोमवार को सुबह 11 बजे अपने समर्थकों के साथ इस साल के चुनावी दंगल में उतरने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति के नियम अनुरूप स्थानीय सकरी ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू एवं तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी देवांगन को अपनी तखतपुर विधानसभा से विधायक पद की दावेदारी का आवेदन सौपा। उनके साथ तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के 26 गांवों के पंच-सरपंच और सामाज के प्रतिनिधी के साथ उन्होने ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष तखतपुर से विधायक पद के लिए दावेदारी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से तखतपुर के पूर्व विधायक प्रत्याशी संतोष कौशिक , हेमंत यादव, विनोद यादव, मनबोध यादव, अजय यादव, रिटायर्ड टीआई धन्नू यादव, कन्हैया यादव, गोविन्द यादव, राकेश तिवारी, मनीष तिवारी, भोला नाथ तिवारी सूरज मिश्रा, बिहारी सिह टोडर, आकाश साहू, मनोज साहू, तिलक वर्मा,सोनू वर्मा, दीपक रजक बिल्लू यादव, प्रमोद यादव, विजय भैमिक, संतोष यादव, गोविन्द यादव, अभिषेक लोनिया, राजू साहू,,हेमंत यादव,सुर्या साहू,आकाश भोई, शत्रुघन यादव।

मीनू ने कहा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के वोटर प्रतिनिधित्व की मांग वर्षो से

सभापति मीनू सुमंत यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (चुनाव समिति) के नियमानुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को आवेदन करना है। तय नियमों के अनुसार तखतपुर विधानसभा सीट से दावेदारी करने मैंने भी आवेदन जमा किया है। तखतपुर विधानसभा पिछड़ावर्ग बाहुल क्ष्ोत्र है यहां कौशिक, साहू, यादव सहित सतनामी समाज के काफी संख्या में वोटर है। लंबे समय से तखतपुर विधानसभा से पिछड़ावर्ग प्रत्याशी बनाए जाने की मांग जनता द्बारा उठाई जा रही है। मीनू ने बताया कि बिलासपुर जिले के हर विधानसभा में 25 से 26 हजार यादव वोटर है। तखतपुर विधानसभा में लगभग 26 हजार यादव समाज के वोटर है।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद