
डेस्क
डां भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग करते हुए सतनाम महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही शीघ्र कार्यवाही न करने पर सामाजिक आंदोलन की चेतावनी दी है।
तखतपुर के ग्राम पंचायत भुण्डा में असामाजिक तत्वों द्वारा सतनामीयों द्वारा स्थापित संविधान निर्माता डां भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को 12 सितम्बर को तोडफोड कर क्षति पहुंचाया जिससे समाज के लोगों को ठेस पहुंची एवं जनभावनाओं को आहत किया। क्षेत्र में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है इस आपराधिक कृत्य को लेकर तखतपुर सतनाम महासंघ इकाई तखतपुर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार कर तहसीलदार एवं आरक्षी केंद्र में सौंपा। साथ् ही मांग किया कि अपराधी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए एवं उक्त स्थल पर नयी प्रतिमा स्थापित की जाए। इस अवसर पर संजीव खाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष सुनील जांगडे शशीकुमार ऋषि चतुर्वेदी प्रशांत लहरे नीतिन प्रधान शैलेंद्र आहुजा सूरज बंजारे खुलेश बर्मन रूपेंद्र टण्डन भचेंद्र आहुजा सुखदेव कुर्रे मनहरण महादेवा अभिषेक सारथी सुशांत धीरही बसंत लहरे योगेश गंधर्व विरेंद्र कुमार डाहिरे सहित अन्य उपस्थित रहे।