
प्रेम सोमवंशी कोटा
कोटा – बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के कुसुम नाला के पास एक 30 वर्षीय युवक की लाश खून से लथपथ मिली है, रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में मिली लाश की पहचान कोरबा निवासी के रुप में हुई है, मिली जानकारी के अनुसार अशोक धनुहार पिता रामचन्द धनुहार 30 वर्ष कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम छिंदपानी का निवासी है
जोकि पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल ग्राम कंचनपुर में रहकर खेती किसानी का काम करता था। मृतक का ससुर खोरबहरा धनुवार गांव के जंगल में कुटिया बनाकर रहता था। परिवार वालों ने बताया कि मृतक शनिवार को सुबह अपने ससुर से मिलने जंगल गया था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जिससे परेशान परिजन उसे ढूंढते ढूंढते जंगल में पहुंचे तो वहां जंगल में कुसुम नाला के पास जहां मृतक के ससुर ने झोपड़ी बनाई थी उसी जगह पर उसकी लाश पड़ी हुई मिली।
जिसके बाद परिवार वाले बेलगहना चौकी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर मर्ग कायम कर परिजनों का बयान दर्ज कर रही है। मृतक अशोक धनुहार के सर पर चोट के निशान है प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है इसकी हत्या किसने और क्यों कि है इसकी जाँच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। वही घटना के बाद से मृतक अशोक धनुवार का ससुर खोरबहरा धनुवार फरार है, इसलिए पुलिस को शुरुआती संदेह मृतक के ससुर पर ही है। फिलहाल बेलगहना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।